Begin typing your search above and press return to search.
Main Stories

T20 World Cup : बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे को 3 रन से हराया, टॉप-2 में बनाई जगह, पकिस्तान की बढ़ी टेंशन...

Sharda Kachhi
30 Oct 2022 8:10 AM GMT
T20 World Cup
x

T20 World Cup : ऑस्ट्रेलिया में आयोजित हो रहे टी-20 विश्व कप के 28वें मुकाबले में रविवार को बांग्लादेश ने रोमांचक मुकाबले में जिम्बाब्वे को 3 रन से हरा दिया. इस जीत के साथ ही बांग्लादेश ने सेमीफाइनल की रेस में खुद को बरकरार रखा है.वहीं हार के साथ जिम्बाब्वे के लिए …

T20 World Cup

T20 World Cup : ऑस्ट्रेलिया में आयोजित हो रहे टी-20 विश्व कप के 28वें मुकाबले में रविवार को बांग्लादेश ने रोमांचक मुकाबले में जिम्बाब्वे को 3 रन से हरा दिया. इस जीत के साथ ही बांग्लादेश ने सेमीफाइनल की रेस में खुद को बरकरार रखा है.वहीं हार के साथ जिम्बाब्वे के लिए परेशानी खड़ी हो गई है.

T20 World Cup : 151 रनों के जवाब में जिम्बाब्वे 20 ओवर में 8 विकेट पर 147 रन ही बना पाई. इस जीत के साथ ही बांग्लादेश ग्रुप-2 के पॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर पहुंच गया है. पहले नंबर पर भारत का कब्जा है. पाकिस्तान को हराकर टी20 वर्ल्ड कप में बड़ा उलटफेर करने करने वाली जिम्बाब्वे को बांग्लादेश से 3 रनों से हार झेलनी पड़ी. 151 रनों का टारगेट पूरा करने उतरी जिम्बाब्वे को आखिरी गेंद पर 4 रन चाहिए थे. लेकिन वे लक्ष्य पूरा करने से चूक गए.

T20 World Cup : वहीँ बांग्लादेश की तरफ से शान्तो ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 55 गेंदों में 71 रन बनाए।ये उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला अर्धशतक रहा. ये इस फॉर्मेट में उनके करियर की बेस्ट पारी भी रही. इस पारी में 129.09 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने सात चौके और एक छक्का भी जमाया. 24 वर्षीय शान्तो ने इस फॉर्मेट में बांग्लादेश के लिए 15 मैचों में 22.07 की औसत से 309 रन बनाए हैं.

Next Story