Begin typing your search above and press return to search.
Chhattisgarh

Chhattisgarh News : इन कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, भूपेश सरकार ने राज्योत्सव के पहले सैलरी में की बढ़ोतरी, आदेश हुआ जारी ..

viplav
28 Oct 2022 5:19 AM GMT
Chhattisgarh News : इन कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, भूपेश सरकार ने राज्योत्सव के पहले सैलरी में की बढ़ोतरी, आदेश हुआ जारी ..
x

रायपुर । Chhattisgarh News : राज्योत्सव के पूर्व राज्य सरकार ने ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी को बड़ा तोहफा दिया है। राज्य सरकार ने प्रदेश भर के RHEO का ग्रेड पे बढ़ा दिया है। अब प्रदेश के ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी (RHEO) को भी ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी (RAEO) की तरह 2800 का ग्रेड …

रायपुर । Chhattisgarh News : राज्योत्सव के पूर्व राज्य सरकार ने ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी को बड़ा तोहफा दिया है। राज्य सरकार ने प्रदेश भर के RHEO का ग्रेड पे बढ़ा दिया है। अब प्रदेश के ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी (RHEO) को भी ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी (RAEO) की तरह 2800 का ग्रेड पे मिलेगा। जानकारी के मुताबिक जब से इस पद का सृजन हुआ था, तब RAEO और RHEO का ग्रेड पे 2400 ही था, लेकिन इसी बीच 2016 में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों का ग्रेड 2400 से बढ़ाकर 2800 कर दिया।

Chhattisgarh News : इस फैसले के बाद ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी और ग्रामीण उद्यानिकी विस्तार अधिकारी के बीच वेतन का अंतर करीब 6500 रूपये का बढ़ गया। इसके बाद से ही RHEO की तरफ से लगातार मांगें सरकार के सामने बुलंद की जा रही थी। अलग-अलग चरण के आंदोलन के बाद अब राज्य सरकार ने RAEO की तर्ज पर RHEO यानि उद्यानिकी विस्तार अधिकारी का भी ग्रेड पे 2800 कर दिया है।

करीब 6500 रूपये बढ़ जायेगा वेतन
Chhattisgarh News : पहले ग्रामीण उद्यानिकी विस्तार अधिकारी का वेतन 5200-20200 ग्रेड पे 2400 था, लेकिन अब उसे बढ़ाकर 5200-20200 ग्रेड पे 2800 कर दिया गया है। ये सातवें वेतनमान के वेतन मैट्रिक्स का लेवल-7 है। राज्य सरकार ने 18 अक्टूबर को इसकी सहमति दी थी, जिसके बाद अवर सचिव ने इस संदर्भ में निर्देश जारी कर दिया है। जानकारी के मुताबिक अभी ग्रामीण उद्यानिकी विस्तार अधिकारियों को 35000 रुपये वेतन मिलता है, जो अब बढ़कर 40,000 रूपये हो जायेगा।

Next Story