Begin typing your search above and press return to search.
Entertainment News

Ram Setu Vs Thank God : इस दिवाली बॉक्स ऑफिस पर इन दो बड़ी फिल्मों का होगा क्लैश, जाने किन-किन एक्टर्स के बीच होगी कड़ी टक्कर...

naveen sahu
24 Oct 2022 7:37 AM GMT
Ram Setu Vs Thank God : इस दिवाली बॉक्स ऑफिस पर इन दो बड़ी फिल्मों का होगा क्लैश, जाने किन-किन एक्टर्स के बीच होगी कड़ी टक्कर...
x

मनोरंजन डेस्क। Ram Setu Vs Thank God इस दिवाली बॉक्स ऑफिस पर सिनेमाहाल में धमाका होने वाला है। इस दिन एक तरफ अजय देवगन की फिल्म है तो दूसरी तरफ अक्षय कुमार हैं। Ajay Devgan की Thank God और Akshay Kumar की Ram Setu के बीच क्लैश होने वाला है। अब ये क्लैश दोनों फिल्मों …

मनोरंजन डेस्क। Ram Setu Vs Thank God इस दिवाली बॉक्स ऑफिस पर सिनेमाहाल में धमाका होने वाला है। इस दिन एक तरफ अजय देवगन की फिल्म है तो दूसरी तरफ अक्षय कुमार हैं। Ajay Devgan की Thank God और Akshay Kumar की Ram Setu के बीच क्लैश होने वाला है। अब ये क्लैश दोनों फिल्मों के लिए कहीं कलेश न बन जाए।
​​​​​​
एक तरफ अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म राम सेतु है जिसके लिए पब्लिक काफी समय से इंतज़ार कर रही थी। राम सेतु फिल्म एक एक्शन अडवेंचर ड्रामा फिल्म है जो कहीं न कहीं रीयल इवेंट्स पर आधारित है उधर अजय देवगन की थैंक गॉड है जो एक कॉमेडी फिल्म है। जिसमे सिद्धार्त मल्होत्रा मरने के बाद यम लोक जाते हैं और चित्रगुप्त का रोल कर रहे अजय से उनका सामना होता है। हालांकि थैंक गॉड को लेकर विश्वकर्मा समाज ने विरोध भी किया था जिसके बाद #BocottThankGod भी ट्रेंड कर रहा था।

Read More : Ram Setu Trailer Out : फिल्म राम सेतु का ट्रेलर हुआ रिलीज, दमदार एक्टिंग से Akshay Kumar ने जीता फैंस का दिल

उम्मीद है कि अक्षय कुमार की राम सेतु के पहले दिन का कलेक्शन 30 करोड़ के आंकड़े तक जा सकता है और थैंक गॉड 10 से 12 करोड़ का बिज़नेस कर सकती है। अक्षय कुमार की राम सेतु फिल्म का बजट '150 करोड़ रुपए के करीब है, जिसे तमिल, तेलगु, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में रिलीज किया जाना है. उधर अजय देवगन की थैंक गॉड का बजट भी 100 करोड़ के आसपास है।

ऐसे में दोनों फिल्मों को अच्छी कमाई करने के लिए बड़ी मशक्क्त करनी पड़ सकती है। वैसे Ram Setu दिवाली के मौके पर आ रही है, श्री राम जी के त्यौहार पर उन्ही की निशानी से जुडी फिल्म राम सेतु को लेकर ज़्यादा हाइप बना है वहीं दूसरी तरफ हिन्दू देवता चित्रगुप्त को मजाकिया तरीके से पेश करने वाली फिल्म थैंक गॉड है।

Next Story