Begin typing your search above and press return to search.
NATIONAL

No Meeting Day : अधिकारियों के लिए हर मंगलवार 'नो मीटिंग डे' घोषित, हर शुक्रवार को फील्ड का दौरा करेंगे विभागाध्यक्ष, CM ने जारी किया निर्देश

naveen sahu
24 Oct 2022 5:52 AM GMT
No Meeting Day : अधिकारियों के लिए हर मंगलवार नो मीटिंग डे घोषित, हर शुक्रवार को फील्ड का दौरा करेंगे विभागाध्यक्ष, CM ने जारी किया निर्देश
x

चंडीगढ़। No Meeting Day हरियाणा सरकार ने राज्‍य में प्रशासनिक व्‍यवस्था को चुस्‍त बनाने के लिए नया कदम उठाया है और सरकारी विभागों के कामकाज में सुधार के लिए नया सिस्‍टम लागू किया है। अब राज्‍य में सरकारी विभागों के मुख्‍यालयों में हर मंगलवार 'नो मीटिंग डे' होगा यानि इस दिन किसी तरह की बैठक …

चंडीगढ़। No Meeting Day हरियाणा सरकार ने राज्‍य में प्रशासनिक व्‍यवस्था को चुस्‍त बनाने के लिए नया कदम उठाया है और सरकारी विभागों के कामकाज में सुधार के लिए नया सिस्‍टम लागू किया है। अब राज्‍य में सरकारी विभागों के मुख्‍यालयों में हर मंगलवार 'नो मीटिंग डे' होगा यानि इस दिन किसी तरह की बैठक नहीं होगी। इसके साथ ही सभी विभागों के प्रधान सप्‍ताह में एक दिन खासकर शुक्रवार को फील्‍ड में जाकर लोगों से रूबरू होंगे और उनके मुद्दे देखेंगे।

Read More : CG Cabinet Meeting : 2 महीना मुफ्त में मिलेगा चावल, धान उपार्जित क्षेत्र में धान के बदले अन्य फसल लेने पर मिलेगा प्रति एकड़ 10 हजार रूपए की मदद, पढ़ें अन्य फैसले

सभी विभागों के मुख्यालयों व हरियाणा सिविल सचिवालयों में स्थित कार्यालयों में अधिकारी मंगलवार को पूरा समय जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ आम जनता को देंगे। विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए गए हैं कि वे विशेषकर शुक्रवार को फील्ड में जाकर सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की निगरानी करने के साथ ही जमीनी स्तर पर मुद्दों को समझें।

पहले जनप्रतिनिधियों और जनता को सचिवालय व मुख्यालय के अधिकारियों के साथ मिलने के लिए कोई दिन निर्धारित नहीं था। अफसरों के साथ जनप्रतिनिधि तो कभी भी मिल सकते थे लेकिन लोगों के लिए प्रतिदिन 11 से 12 बजे तक ही मिलने का समय तय था। लोगों के लिए एक घंटे का समय कम पड़ता था, जबकि अफसरों की बैठकें होने के कारण जनप्रतिनिधि भी अनेक बार उच्च अधिकारियो से काम के लिए नहीं मिल पाते थे।

Next Story