Begin typing your search above and press return to search.
Food & Cuisine

4 Super Healthy Foods : Gym में कड़ी मेहनत के बाद खाएं ये हेल्दी फूड्स, शरीर को मिलेगी गजब की एनर्जी 

viplav
24 Oct 2022 5:28 AM GMT
4 Super Healthy Foods : Gym में कड़ी मेहनत के बाद खाएं ये हेल्दी फूड्स, शरीर को मिलेगी गजब की एनर्जी 
x

रायपुर। 4 Super Healthy Foods : अगर आप भी जिम या  पर एक्सरसाइस करते है, तो आपको एक हार्ड शेषन के बाद इन हेल्दी फूड्स को खाना चाहिए. जिससे आपके शरीर को तुरंत ही एनर्जी मिलेगी और आपकी  थकान दूर करने में मदद करेगी. वर्कआउट के बाद इनका सेवन आपको एनर्जी देने का काम …

रायपुर। 4 Super Healthy Foods : अगर आप भी जिम या पर एक्सरसाइस करते है, तो आपको एक हार्ड शेषन के बाद इन हेल्दी फूड्स को खाना चाहिए. जिससे आपके शरीर को तुरंत ही एनर्जी मिलेगी और आपकी थकान दूर करने में मदद करेगी. वर्कआउट के बाद इनका सेवन आपको एनर्जी देने का काम करता है. आइए जानें आप वर्कआउट के बाद कौन से फूड्स डाइट में शामिल कर सकते हैं.

पनीर - 4 Super Healthy Foods : पनीर प्रोटीन का एक बेहतरीन सोर्स है. ये मांसपेशियों के लिए बहुत ही फायदेमंद है. आप वर्कआउट के बाद पनीर का सेवन कर सकते हैं. आप कच्चे पनीर और सलाद आदि के रूप में इसका सेवन कर सकते हैं. ये आपको एनर्जी देने का काम करता है.

ड्राई फ्रूट्स - 4 Super Healthy Foods : आप ड्राई फ्रूट्स का सेवन कर सकते हैं. ये वर्कआउट के बाद आपको एनर्जी देने का काम करते हैं. ये आपके शरीर को मजबूत बनाने में मदद करते हैं. आप डाइट में काजू, बादाम और पिस्ता आदि शामिल कर सकते हैं. ये विटामिन और मिनरल से भरपूर होते हैं.

फल - 4 Super Healthy Foods : आप अपनी डाइट फलों को शामिल कर सकते हैं. मौसमी फल आपको तुरंत एनर्जी देने का काम करते हैं. इनका सेवन करने से पेट भी देर तक भरा हुआ रहता है. आप सेब, केला और एवोकैडो आदि का सेवन कर सकते हैं. ये आपको हाइड्रेट रखने में मदद करते हैं.

हरी पत्तेदार सब्जियां - 4 Super Healthy Foods : आप डाइट में हरे पत्तेदार सब्जियों को शामिल कर सकते हैं. वर्कआउट के बाद केल, पालक और ब्रोकली आदि का सेवन कर सकते हैं. ये आपको एनर्जी देने का काम करते हैं. ये वर्कआउट के बाद खाने का एक हेल्दी विकल्प हैं.

Next Story