Begin typing your search above and press return to search.
Chhattisgarh

CG Job Alert : स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी विद्यालयों में होगी भृत्य और चौकीदार पदों पर भर्ती, 8वीं पास भी कर सकेंगे आवेदन, जानें डिटेल्स

naveen sahu
21 Oct 2022 1:03 PM GMT
Job Alert
x

जगदलपुर। CG Job Alert स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी विद्यालयों में भृत्य और चौकीदार के संविदा पदों पर भर्ती के लिए आवेदक अभ्यर्थियों से आठवीं कक्षा के प्राप्तांकों की सत्यापित प्रति 27 अक्टूबर तक मंगाई गई है। जिला शिक्षा अधिकारी भारती प्रधान ने बताया कि भृत्य और चौकीदार के संविदा पदों भर्ती के लिए आवेदकों …

Job Alert

जगदलपुर। CG Job Alert स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी विद्यालयों में भृत्य और चौकीदार के संविदा पदों पर भर्ती के लिए आवेदक अभ्यर्थियों से आठवीं कक्षा के प्राप्तांकों की सत्यापित प्रति 27 अक्टूबर तक मंगाई गई है। जिला शिक्षा अधिकारी भारती प्रधान ने बताया कि भृत्य और चौकीदार के संविदा पदों भर्ती के लिए आवेदकों द्वारा प्रस्तुत आठवीं की अंकसूची में प्राप्तांक के स्थान पर मात्र ग्रेड का ही उल्लेख है।

उन्होंने बताया कि ए एवं ए प्लस ग्रेड प्राप्त सभी अभ्यर्थियों को शाला दस्तावेज से ग्रेड के साथ ही पूर्णांक, प्राप्तांक और प्रतिशत की जानकारी लेकर इसकी सत्यापित प्रति 27 अक्टूबर तक अनिवार्य रूप से जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में प्रस्तुत करना होगा। निर्धारित तिथि तक जानकारी प्रस्तुत नही किये जाने पर आवेदन पर विचार नही किया जाएगा।

Read More : CG Job Alert : आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका पद के लिए निकली बंपर भर्ती, उम्मीदवार इस तारीख तक ऐसे करें अप्लाई…

31 अक्टूबर तक दावा-आपत्ति आमंत्रित

जिले में नवीन संचालित स्वामी आत्मानंद शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छोटेडोंगर, में चौकीदार (प्रतिनियुक्ति, संविदा) भर्ती हेतु विज्ञापन जारी कर इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये थे। चौकीदार के प्रतिनियुक्ति, संविदा भर्ती हेतु प्राप्त आवेदकों के आवेदन पत्र का परीक्षण कर पात्र-अपात्र सूची दावा आपत्ति के लिए प्रकाशित की गयी है।

इस संबंध में किसी अभ्यर्थी को किसी प्रकार की दावा आपत्ति हो तो वे 31 अक्टूबर तक कार्यालयीन समय में कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी के आवक-जावक शाखा में जमा कर सकते है या मेल आईडी डीईटोएनपुर74/जीमेलडॉटकाम में भेज सकते है। विस्तृत जानकारी वेबसाईट www.narayanpur.gov.in में एवं कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी, जिला नारायणपुर के सूचना पटल पर देखी जा सकती है।

Next Story