Big News : मिट्टी की ढाय गिरने से 3 बच्चों की मौत, परिवार में पसरा मातम…

Big News

 

 

एटा। उत्तर प्रदेश के एटा के फकीरपुरा में मिट्टी की ढाय गिरने से 3 बच्चों की मौत हो गई. इस मामले में एडिशनल SP ने बताया कि 3 बच्चे सुबह गांव से बाहर खेलने गए थे।

 

बच्चे एक टीले पर मिट्टी को हटाकर खेल रहे थे जिससे एक सुरंग जैसा बना गया था। अचानक से मिट्टी के गिरने से बच्चे दब गए। शाम तक बच्चो का पता ना चलने पर परिजनों ने उन्हें ढूंढा। बच्चे परिजनों को मृत अवस्था में मिले। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

 

 

Back to top button