Big News : मिट्टी की ढाय गिरने से 3 बच्चों की मौत, परिवार में पसरा मातम…
एटा। उत्तर प्रदेश के एटा के फकीरपुरा में मिट्टी की ढाय गिरने से 3 बच्चों की मौत हो गई. इस मामले में एडिशनल SP ने बताया कि 3 बच्चे सुबह गांव से बाहर खेलने गए थे।
बच्चे परिजनों को मृत अवस्था में मिले। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है: धनंजय सिंह कुशवाहा, एडिशनल SP, एटा(19.10)
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 19, 2022
बच्चे एक टीले पर मिट्टी को हटाकर खेल रहे थे जिससे एक सुरंग जैसा बना गया था। अचानक से मिट्टी के गिरने से बच्चे दब गए। शाम तक बच्चो का पता ना चलने पर परिजनों ने उन्हें ढूंढा। बच्चे परिजनों को मृत अवस्था में मिले। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.
