World Cup 2022 : फिर विवादों में घिरा बांग्लादेश क्रिकेट, बांग्लादेशी फैंस ने कर दी घटिया हरकत, क्रिकेट जगत में जमकर हो रही आलोचना
नई दिल्ली। World Cup 2022 बांग्लादेश क्रिकेट हमेशा से विवादों में घिरे रहते है। कभी टीम के खिलाड़ी तो कभी फैंस ऐसी हरकतें कर देते है जिसके चलते पूरी दुनिया के सामने उन्हें अपमानित होना पड़ता है। ऐसा एक बार नहीं बल्कि बार-बार देखने को मिला है। हाल ही में बांग्लादेशी फैंस का एक पोस्ट काफी ट्रेंड कर रहा है जिसकी आलोचना पूरा क्रिकेट जगत कर रहा हैं।
🐯: 🇧🇩 vs 🇿🇦
🕰️: 2.00 PM, 19th Oct#BanglaTigers #LetsGoHunt #T20WorldCup #T20WorldCup2022 pic.twitter.com/iRsDBaQWcZ— Bangla Tigers (@BanglaTigers_ae) October 18, 2022
बता दें कि आज बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका के बीच अभ्यास मैच खेला जाना था लेकिन बारिश की वजह से ये मैच रद्द हो गया। इस मैच को लेकर दोनों टीमों के फैंस में काफी उत्साह भी था लेकिन इस उत्साह में बांग्लादेशी फैंस दक्षिण अफ्रीका के कप्तान की हाइट का मज़ाक उड़ा बैठे।
They are competing* with themselves and they are winning it.
*Competition of how low they can stoop. https://t.co/VfOrudcJNx
— Shankspeare™ (@Goofyshanks) October 19, 2022
दरअसल बांग्लादेश क्रिकेट टीम के आधिकारिक ट्विटर हैंडल बांग्ला टाइगर्स ने एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें शाकिब अल हसन और टेम्बा बावुमा एक-दूसरे के बगल में खड़े हैं, लेकिन बावुमा के सामने शाकिब को एक विशाल इंसान की तरह दिखाया गया और बावुमा को उनके सामने काफी छोटा दिखाया गया।
And then you wonder why people dislike the Bangladeshi cricket team.
— Humayoun Ahmed Khan (@HumayounAK) October 19, 2022
इस तस्वीर ने सोशल मीडिया पर क्रिकेट प्रशंसकों को झकझोर कर रख दिया। नाराज प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हए यहां तक कह दिया कि अगर ये ऐसी हरकतें नहीं रोक सकते तो इन्हें क्रिकेट खेलना बंद कर देना चाहिए। आइए देखते हैं कि फैंस किस तरह से अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।
