World Cup 2022 : फिर विवादों में घिरा बांग्लादेश क्रिकेट, बांग्लादेशी फैंस ने कर दी घटिया हरकत, क्रिकेट जगत में जमकर हो रही आलोचना

 

नई दिल्ली। World Cup 2022 बांग्लादेश क्रिकेट हमेशा से विवादों में घिरे रहते है। कभी टीम के खिलाड़ी तो कभी फैंस ऐसी हरकतें कर देते है जिसके चलते पूरी दुनिया के सामने उन्हें अपमानित होना पड़ता है। ऐसा एक बार नहीं बल्कि बार-बार देखने को मिला है। हाल ही में बांग्लादेशी फैंस का एक पोस्ट काफी ट्रेंड कर रहा है जिसकी आलोचना पूरा क्रिकेट जगत कर रहा हैं।

बता दें कि आज बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका के बीच अभ्यास मैच खेला जाना था लेकिन बारिश की वजह से ये मैच रद्द हो गया। इस मैच को लेकर दोनों टीमों के फैंस में काफी उत्साह भी था लेकिन इस उत्साह में बांग्लादेशी फैंस दक्षिण अफ्रीका के कप्तान की हाइट का मज़ाक उड़ा बैठे।

दरअसल बांग्लादेश क्रिकेट टीम के आधिकारिक ट्विटर हैंडल बांग्ला टाइगर्स ने एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें शाकिब अल हसन और टेम्बा बावुमा एक-दूसरे के बगल में खड़े हैं, लेकिन बावुमा के सामने शाकिब को एक विशाल इंसान की तरह दिखाया गया और बावुमा को उनके सामने काफी छोटा दिखाया गया।

इस तस्वीर ने सोशल मीडिया पर क्रिकेट प्रशंसकों को झकझोर कर रख दिया। नाराज प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हए यहां तक कह दिया कि अगर ये ऐसी हरकतें नहीं रोक सकते तो इन्हें क्रिकेट खेलना बंद कर देना चाहिए। आइए देखते हैं कि फैंस किस तरह से अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।

Back to top button