Share Market News : कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, Sensex 147 अंक ऊपर, Nifty 17500 के पार
नई दिल्ली। Share Market News : शेयर बाजार में कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन आज बढ़त साथ बंद है। सेंसेक्स (Sensex) में 150 अंकों के करीब तेजी रही है। जबकि निफ्टी (Nifty) 17500 के पार निकल गया है। आज के कारोबार में मिक्स्ड ट्रेंड देखने को मिला है। आईटी इंडेक्स 1 फीसदी के करीब टूट गया है। वहीं निफ्टी बैंक, फार्मा, रियल्टी, एफएमसीजी और फाइनेंशियल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। फिलहाल सेंसेक्स में 147 अंकों की तेजी रही है और यह 59,107 के लेवल पर बंद हुआ है। जबकि निफ्टी 25 अंक बढ़कर 17512 के लेवल पर बंद हुआ है।
Share Market News : हैवीवेट शेयरों में बिकवाली रही है। सेंसेक्स 30 के 20 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं। आज के टॉप गेनर्स में NESTLEIND, ITC, AXISBANK, HDFC शामिल हैं। जबकि टॉप लूजर्स में SBI, BAJAJFINSV, NTPC, HCL Tech, DRREDDY, INFY, Maruti, HUL शामिल हैं. ब्रेंट क्रूड का भाव घटकर 91 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है। जबकि अमेरिकी क्रूड 84 डॉलर प्रति बैरल पर है। यूएस में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.021 फीसदी पर है।
