Corona Update 19 Oct : कोरोना के आज प्रदेशभर में सामने आए मरीज, राजधानी से सर्वाधिक मामलें जारी, पॉजिटिविटी दर 1.18 %
रायपुर। Corona Update 19 Oct : छत्तीसगढ़ में आज कोरोना संक्रमण के कुल 49 नए मामलों की पुष्टि की गई है। राज्य में आज सर्वाधिक 14 रायपुर दुर्ग जिले से मिले है। वहीं राज्य में आज कुल 60 कोरोना मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। राज्य में आज 0 कोरोना संक्रमित की मौत हुई है। प्रदेश में अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 370 है। आज प्रदेश में 4161 टेस्ट हुए है।
देखिए जिलेवार मरीजों की संख्या – Corona Update 19 Oct
49 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की आज पहचान हुई वहीं 60 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। #ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @VinodSevanLal pic.twitter.com/tmid48M5Dn
— Health Department CG (@HealthCgGov) October 19, 2022
