CG Breaking : इस विभाग के कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, भूपेश सरकार देगी 11 हजार रुपए तक का बोनस, 16 हजार से अधिक कर्मचारी-अधिकारी को मिलेगा दिवाली गिफ्ट

Amazon Quiz Today

रायपुर। CG Breaking : छत्तीसगढ़ सरकार की भूपेश सरकार बिजलीकर्मियों को इस दिवाली पर बोनस गिफ्ट देने की तैयारी में है। सीएम भूपेश बघेल ने सभी नियमित और संविदा कार्यरत बिजलीकर्मियों को 11 हजार रुपए तक का बोनस राशि देने की घोषणा की है। इस घोषणा के बाद छत्तीसगढ़ पॉवर कंपनी के 16 हजार से अधिक कर्मचारी-कर्मचारी लाभवनित होंगे।

CG Breaking : छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनी के अधिकारियों को मुख्यमंत्री ने दीपावली से पूर्व भुगतान के लिए जरूरी आदेश जल्द से जल्द जारी करने के लिए निर्देश दिए हैं। जिस के तारतम्य में मानव संसाधन विभाग से आज शाम तक आदेश जारी किए जाने की संभावना है। पिछले वित्तीय वर्ष में 21 हजार रुपए मूल वेतन तथा महंगाई भत्ता के रूप में मासिक वेतन प्राप्त करने वाले विद्युत कर्मी बोनस के लिए पात्र होंगे तथा सभी अन्य अधिकारी-कर्मचारियों को भी कार्यों में दक्षता बनाए रखने हेतु प्रोत्साहन स्वरूप रुपए 11 हजार की अनुग्रह राशि दी जावेगी।

CG Breaking : बोनस अधिनियम 2005 के अनुसार नियोक्ता केवल नियमित एवं संविदा कर्मी को ही सीधे बोनस दे सकता है। अर्थात आउटसोर्सिंग के माध्यम से लगाए गए कर्मियों या दैनिक वेतन भोगी कर्मियों को उनके नियोक्ता ठेकेदार के व्दारा ही बोनस दिया जाना है।

CG Breaking : पावर कंपनी में आउटसोर्सिंग और दैनिक वेतन भोगी के रूप में भी बहुत से कर्मचारी कार्य करते हैं। अतः उन्हें भी दीपावली में खुशियां मिले इसलिए संवेदनशील माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विद्युत अधिकारियों को विशेष रूप से निर्देश दिए हैं कि आउटसोर्सिंग और दैनिक वेतन भोगी में लगे ठेका कर्मचारियों को भी दीपावली से पूर्व उनके नियोक्ता ठेकेदार द्वारा नियमानुसार बोनस दिया जाए, यह सुनिश्चित करें।

Back to top button