Begin typing your search above and press return to search.
Chhattisgarh

Bhent-Mulakat : CM भूपेश बघेल कल पामगढ़ विधानसभा में करेंगे भेंट-मुलाकात, आमजनता की समस्याओं से होंगे रूबरू, शिवरीनारायण में श्रीराम की प्रतिमा का करेंगे अनावरण

naveen sahu
18 Oct 2022 6:44 PM GMT
Bhent-Mulakat : CM भूपेश बघेल कल पामगढ़ विधानसभा में करेंगे भेंट-मुलाकात, आमजनता की समस्याओं से होंगे रूबरू, शिवरीनारायण में श्रीराम की प्रतिमा का करेंगे अनावरण
x

रायपुर। Bhent-Mulakat प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का प्रदेशव्यापी भेंट-मुलाकात अभियान का सिलसिला लगातार जारी हैं। इसी क्रम में CM कल यानी 19 अक्टूबर को जांजगीर-चांपा जिले के विधानसभा पामगढ़ अंतर्गत ग्राम कोनारगढ़ और केरा में ग्रामीणों से भेंट-मुलाकात करेंगे वे इस दौरान शिवरीनारायण में भगवान श्रीराम की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। निर्धारित दौरा कार्यक्रम …

रायपुर। Bhent-Mulakat प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का प्रदेशव्यापी भेंट-मुलाकात अभियान का सिलसिला लगातार जारी हैं। इसी क्रम में CM कल यानी 19 अक्टूबर को जांजगीर-चांपा जिले के विधानसभा पामगढ़ अंतर्गत ग्राम कोनारगढ़ और केरा में ग्रामीणों से भेंट-मुलाकात करेंगे वे इस दौरान शिवरीनारायण में भगवान श्रीराम की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। निर्धारित दौरा कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री बघेल 19 अक्टूबर को सुबह 10 बजे विकासखण्ड डभरा के चन्द्रपुर में अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेंगे और 11.05 बजे चन्द्रपुर स्थित मां चन्द्रहासिनी मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे।

Read More : Bhent-Mulakat : CM बघेल ने धरमजयगढ़ को दी सौगात, 569 करोड़ रुपये के विभिन्न विकास कार्यों का किया लोकार्पण एवं शिलान्यास

मुख्यमंत्री बघेल इसके बाद 11.30 बजे चन्द्रपुर से हेलीकॉप्टर से प्रस्थान कर दोपहर 12 बजे आरसमेटा हेलीपेड, तहसील अकलतरा पहुंचेंगे। वे दोपहर 12.05 बजे जांजगीर-चांपा जिले के विधानसभा पामगढ़ अंतर्गत ग्राम कोनारगढ़ पहुंचेंगे और वहां लोगों से भेंट-मुलाकात कर शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन के बारे में फीडबैक लेंगे।

Next Story