Bhent Mulakat : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दी क्षेत्रवासियों को सौगात, नवीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया लोकार्पण, DMF मद से बना है 2.17 करोड़ का अस्पताल भवन

 

 

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज भेंट-मुलाकात (Bhent Mulakat) के दौरान पामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम केरा में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया। डीएमएफ मद के अंतर्गत 2.17 करोड़ की लागत से इस सर्वसुविधायुक्त  अस्पताल भवन का निर्माण किया गया है।

Read More : Bhent Mulakat : राजीव गांधी किसान न्याय योजना से मिले रुपयों से हो गई दीवाली की तैयारी, किसान संग्राम सिंह ने सुनाई शासकीय योजनाओं का कैसे मिल रहा लाभ

 

CM ने लोकार्पण के बाद अस्पताल का निरीक्षण कर उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने पदस्थ डॉक्टरों और स्टॉफ से मुलाकात कर मरीजों का बेहतर इलाज करने के निर्देश दिए। बताया गया कि इसके पहले संचालित अस्पताल भवन के पुराने और स्थानाभाव के कारण बहुत सी सुविधाएं मरीजों को नहीं मिल पा रहीं थी।

 भेंट-मुलाकात के दौरान पामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम केरा में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण कियानवीन भवन में ग्राउंड फ्लोर के साथ एक मंजिल को मिलाकर 25 कमरे हैं। अंतःरोगी वार्ड के साथ केजुअल्टी और सुरक्षित प्रसव कराने की अच्छी सुविधा है। अस्पताल के भूतल में 5 ओपीडी रूम, 2 डॉक्टर रूम, 1 लेबर रूम, 1 प्री लेबर रूम, एक्स रे, डिजिटल एक्स रे, पैथोलॉजी, ऑपरेशन थियेटर, पंजीयन एवं प्रतीक्षा हाल उपलब्ध है। प्रथम मंजिल पर 16 सीटर पुरुष वार्ड, 18 सीटर महिला वार्ड, 1ओटी, 1 पोस्ट ओटी, 2 डॉक्टर चेंजिंग रूम, 1 डॉक्टर रूम और नर्स रूम शामिल हैं। इस अवसर पर जिले के प्रभारी मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल, गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष महंत रामसुंदर दास, कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा, एसपी विजय अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Back to top button