Syed Mushtaq Ali Trophy 2022 : भारतीय टीम के बाद चेन्नई ने किया टीम से बाहर, अब ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर उगल रहा जहर, 11 गेंदों में 48 रन ठोक सबको किया हैरान

नई दिल्ली। भारत में इन दिनों घरेलू क्रिकेट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy 2022) चल रहा हैं। जिसमें बहुत सारे क्रिकेटर खेल रहे हैं। जिसमें प्रतिभावान युवा खिलाड़ी से लेकर भारतीय मुख्य टीम में जगह न बना पाने वाले प्लेयर्स अपने फॉर्म में लौटने के लिए खूब पसीना बहा रहे हैं। आज हम इनमे से एक ऐसे बल्लेबाज की बात कर रहे हैं जिनपर सिर्फ टेस्ट बल्लेबाज होने का टैग लगा दिया गया हैं।

बता दें कि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शुक्रवार को सौराष्ट्र और नागालैंड के बीच खेले गए मुकाबले में सौराष्ट्र की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 203 रन बनाए थे। जिनमें उनके ओपनर चेतेश्वर पुजारा ने 35 गेंदों में नौ चौकों तथा दो छक्के की मदद से 62 रनों की तूफानी पारी खेली। इस पाली में चेतेश्वर पुजारा ने मात्र 11 गेंदों में 48 रन बना दिए थे परंतु इसके बाद में बहुत सारे गेंद डाट खेल गए जिसके जिसके बाद उनका स्ट्राइक रेट 177 के आसपास तक गिर गया।

Read More : domestic cricket tournaments : IPL ही नहीं, यहाँ से भी निकलते हैं प्रतिभावान खिलाड़ी, जाने किन-किन टूर्नामेंट्स में युवाओं को मिलता हैं जलवा बिखेरने का मौका…

 

आईपीएल में चेतेश्वर पुजारा एक सीजन विराट कोहली कप्तानी वाली आरसीबी की ओर से खेले परंतु विराट कोहली ने उन्हें ज्यादा मौका नहीं दिया और उन्हें रिलीज कर दिया। जिसके बाद आईपीएल 2021 में महेंद्र सिंह धोनी ने उन्हें अपनी कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग में शामिल किया, लेकिन उन्होंने भी उन्हें एक भी मौका नहीं दिया और 2022 से पहले रिलीज कर दिया।

आईपीएल 2022 की नीलामी में कोई भी फ्रेचाईज नीचे जो सबसे ज्यादा पर बोली नहीं लगाई। जिसकी वजह से वह निराश होकर इंग्लैंड चले गए। इंग्लैंड जाकर चेतेश्वर पुजारा ने कई बड़ी पारियां खेली, जिस वजह से वह लंबे समय तक चर्चा में रहे। किसके बाद वे आप इंडिया लौटकर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपना शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।

Back to top button