Begin typing your search above and press return to search.
Economy

Share Market Closing Bell : शेयर बाजार आज उम्मीदों के साथ दौड़ा, Sensex 570 अंक के निचे, Nifty 17,400 के पार   

viplav
18 Oct 2022 10:32 AM GMT
Share Market
x

नई दिल्ली. Share Market Closing Bell : शेयर बाजार में आज कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन 18 अक्टूबर को हरे निशान के साथ बंद हुआ. बीएसई सेंसेक्स (BSE SENSEX) 549.62 अंकों (0.94 फीसदी) की तेजी के साथ 58,960.60 पर बंद हुआ है. निफ्टी 50 (Nifty 50) में 175.20 अंकों (1.01 फीसदी) का उछाल आया …

नई दिल्ली. Share Market Closing Bell : शेयर बाजार में आज कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन 18 अक्टूबर को हरे निशान के साथ बंद हुआ. बीएसई सेंसेक्स (BSE SENSEX) 549.62 अंकों (0.94 फीसदी) की तेजी के साथ 58,960.60 पर बंद हुआ है. निफ्टी 50 (Nifty 50) में 175.20 अंकों (1.01 फीसदी) का उछाल आया है और यह 17,487.00 पर बंद हुआ. बैंक निफ्टी में आज 398.35 अंकों (1.00 फीसदी) की तेजी रही और इसकी क्लोजिंग 40318.80 पर हुई है.

Share Market Closing Bell : इस तेजी की सबसे बड़ी वजह रही रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) के सदस्य जयंत वर्मा का एक बयान. जयंत वर्मा ने सोमवार को रायटर्स को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि बढ़ती महंगाई के बीच भी अर्थव्यवस्था के विकास के नजरिए से संभव है कि सेंट्रल बैंक फिलहाल रेपो रेट बढ़ाना पर विचार न करे. जाहिर है बैंकों के लिए यह बयान बेहद अहम है और बैंकों के साथ-साथ पूरी इकॉनमी के लिए भी यह संजीवनी स्वरूप है.

Share Market Closing Bell : वैश्विक बाजारों की बात करें तो कल रात अमेरिकी बाजारों में तेजी देखी गई थी. Dow Jones कल 1.86% तेज था, तो S&P 500 में 2.65 फीसदी की वृद्धि देखने को मिली थी. Nasdaq में कल 3.43% की तेजी थी.

निफ्टी 50 के टॉप गेनर

कंपनी प्राइस वृद्धि (रुपयों में) वृद्धि (% में)
SBI 562.40 18.75 3.45
Adani Ports 810.80 24.60 3.13
Eicher Motors 3,622.00 107.30 3.05
ITC 340.85 8.60 2.59
SBI Life Insura 1,220.00 30.20 2.54

निफ्टी 50 के टॉप लूजर

कंपनी प्राइस गिरावट (रुपयों में) गिरावट (% में)
NTPC 166.95 -1.50 -0.89
HDFC 2,331.65 -17.60 -0.75
Bajaj Auto 3,611.30 -17.70 -0.49
Tech Mahindra 1,019.40 -3.85 -0.38
Britannia 3,766.85 -10.85 -0.29
Next Story