Begin typing your search above and press return to search.
Main Stories

Google Diwali Gift : दिवाली को खास बनाने Google ने तैयार किया अनोखा एनीमेशन, ये सर्च करते ही जगमगा उठेंगे दीये, देखकर आप भी वाह!

naveen sahu
18 Oct 2022 5:52 PM GMT
Google Diwali Gift : दिवाली को खास बनाने Google ने तैयार किया अनोखा एनीमेशन, ये सर्च करते ही जगमगा उठेंगे दीये, देखकर आप भी वाह!
x

नई दिल्ली। Google Diwali Gift दीपावली का पर्व बेहद ही नजदीक हैं ऐसे में हर कोई अपने घर को सजाने में लगे हुए हैं। पिछले कुछ दिवाली कोरोना की वजह से थोड़ी फीकी पड़ी थी लेकिन इस बार चारो ओर जमकर माहौल हैं। वही इस क्रम में Google का भी नाम जुड़ गया हैं …

नई दिल्ली। Google Diwali Gift दीपावली का पर्व बेहद ही नजदीक हैं ऐसे में हर कोई अपने घर को सजाने में लगे हुए हैं। पिछले कुछ दिवाली कोरोना की वजह से थोड़ी फीकी पड़ी थी लेकिन इस बार चारो ओर जमकर माहौल हैं। वही इस क्रम में Google का भी नाम जुड़ गया हैं जो हर पर्वों को यूनिक अंदाज में सेलिब्रेट करता हैं। जिसके लिए खास तरह की Doodle तैयार करता है।

इस बार दिवाली के मौके को खास बनाने के लिए एक शानदार doodle पेश किया हैं। जिसे देखकर आप भी गदगद हो जाएंगे। और बार बार इसे इस्तमाल करना चाहेंगे। अगर आप गूगल पर दिवाली लिखकर सर्च करेंगे तो आपको एक खास सरप्राइज़ देखने को मिलेगा।

Read More : Diwali 2022 : दिवाली में घर के इन कोनो को साफ़ करना बिल्कुल न भूले, होता है कुबेर-लक्ष्मी का वास…

अगर आप इस सर्च इंजन पर Diwali 2022 लिखकर सर्च करने पर आपको एक छोटा दीया जलता हुआ दिखाई देगा लेकिन अगर आप इस दीये पर क्लिक करेंगे तो आपकी स्क्रीन पर एक-साथ कई दीये आपको नजर आने लगेंगे लेकिन ये जल नहीं रहे होंगे। इन्हें जलाने के लिए आपको कर्सर को इन दीयों पर लेकर जाना होगा फिर सरे दिए जल जाएंगे। जो देखने में काफी खूबसूरत हैं।

ऐसे जगाएं स्क्रीन पर दीये

  • सबसे पहले क्रोम ब्राउजर खोलें और फिर नीचे बताए गए स्टेप्स को बस फॉलो करते जाएं.
  • क्रोम ब्राउजर के सर्च बार में Diwali या Diwali 2022 डालकर सर्च कीजिए.
  • दिवाली या फिर दिवाली 2022 डालकर सर्च करने पर आपकी स्क्रीन पर आपको दीया जलता हुआ दिखाई देगा.
  • जैसे ही आपको स्क्रीन पर सर्च बार के नीचे छोटा दीया दिखाई देगा, आपको इसपर क्लिक करना है.
  • छोटे दीये पर क्लिक करने पर आपकी पूरी स्क्रीन पर दीये ही दीये नजर आएंगे. आपको अपने माउस का कर्सर इन दीयों पर लेकर जाना है और ये सारे दीये स्पार्कलिंग लाइट से जल उठेंगे.

Next Story