CG Weather Update : प्रदेश में जारी रहेगा बारिश का दौर, कुछ जिलों में वज्रपात के भी आसार, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
रायपुर। CG Weather Update मानसून एक-दो दिनों के बाद विदाई लेने वाली हैं। लेकिन जाते जाते कई राज्यों में जमकर बरस रहीं हैं। वहीं प्रदेश में रुक-रूककर बारिश जारी हैं। दरअसल प्रदेश में बंगाल की खाड़ी से पर्याप्त मात्रा में नमी आ रही है, जिसके कारण कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ वज्रपात भी हो सकती है।
बता दें कि दक्षिण-पश्चिम मानसून के विदाई रेखा लुमडिंग, कैलाशहर ,बहरामपुर, कानके, बिलासपुर, ब्रह्मपुरी, बुलढाणा, दहानू है। दक्षिण-पश्चिम मानसून के विदाई के लिए परिस्थितियां अनुकूल बन रही हैं। इस कारण प्रदेश में अगले 2 दिन में प्रदेश के कुछ और भाग से मानसून की विदाई संभव है।
वहीं प्रदेश में औसत वर्षा की बात करे तो राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक एक जून 2022 से अब तक राज्य में 1312.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 1 जून से आज 18 अक्टूबर तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार बीजापुर जिले में सर्वाधिक 2446.8 मिमी और सरगुजा में जिले में सबसे कम 640.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है।
Read More : CG Weather Update : आने वाले 24 घंटे में प्रदेश भर में भारी से अति भारी बारिश की सम्भावना, मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट…
राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सूरजपुर में 1074.9 मिमी, बलरामपुर में 1116.0 मिमी, जशपुर में 1142.3 मिमी, कोरिया में 925.4 मिमी, रायपुर में 960.1 मिमी, बलौदाबाजार में 1212.0 मिमी, गरियाबंद में 1309.1 मिमी, महासमुंद में 1179.1 मिमी, धमतरी में 1357.0 मिमी, बिलासपुर में 1501.7 मिमी, मुंगेली में 1382.9 मिमी, रायगढ़ में 1251.9 मिमी औसत वर्षा रिकार्ड की गई।
जांजगीर-चांपा में 1405.9 मिमी, कोरबा में 1264.2 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 1125.9 मिमी, दुर्ग में 1042.8 मिमी, कबीरधाम में 1200.6 मिमी, राजनांदगांव में 1270.9 मिमी, बालोद में 1343.9 मिमी, बेमेतरा में 757.2 मिमी, बस्तर में 1884.7 मिमी, कोण्डागांव में 1328.5 मिमी, कांकेर में 1609.2 मिमी, नारायणपुर में 1528.9 मिमी, दंतेवाड़ा में 1852.9 मिमी और सुकमा में 1628.9 मिमी औसत वर्षा रिकार्ड की गई।
