रायपुर। CG Police Recruitment Update : छत्तीसगढ़ पुलिस में सब इंस्पेक्टर, प्लाटून कमांडर की भर्ती के अंतर्गत दस्तावेजो तथा प्रारंभिक तौर पे शारीरिक परिक्षण कराया गया था, छत्तीसगढ़ के सभी पांचो संभाग में यह प्रक्रिया की गयी थी। इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने वाले कुल अभ्यर्थी की संख्या 1,48,860 के लगभग थी, जिसमे सभी रेंजो में रायपुर रेंज में 16029, दुर्ग रेंज में 18677, बिलासपुर रेंज में 21939, सरगुजा रेंज में 8238, वही जगदलपुर रेंज में 5858 अभ्यर्थी अगले प्रक्रिया के लिए पात्र पाए गए हैं।
इन पात्र पाए गए अभ्यर्थियों के प्रारंभिक परीक्षा के लिए छत्तीसगढ़ व्यापम दवारा ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि जो की 16 अक्टूबर निर्धारित की गयी थी पर करीब 70000 चयनित अभ्यर्थी में 8000 के करीब अभ्यर्थी आवेदन नहीं कर पाए, उन अभ्यर्थिओं के लिए व्यापम द्वारा आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर कर दी गयी है।