Bhent Mulakat : CM Bhupesh Baghel ने लगाई घोषणाओं की झड़ी, मां अष्टभुजी देवी की नगरी पर्यटन स्थल के रूप में होगा विकसित, देखें अन्य घोषणाएं
रायपुर। Bhent Mulakat : सीएम भूपेश बघेल आज चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के मुक्ता जिले में आयोजित भेंट मुलाकात कार्यक्रम में शामिल हुए। जहां उन्होंने आमजनता से सीधा संवाद किया। इस दौरान सीएम बघेल ने आज कार्यक्रम के दौरान 14 बड़ी घोषणाएं की है।
1. ग्राम मुक्ता के गौठान में समतलीकरण एवं मुरूमीकरण निर्माण कार्य की स्वीकृति।
2. ग्राम पंचायत मुक्ता से जनपद पंचायत मालखरौदा के आगे सीसी रोड निर्माण कार्य की स्वीकृति।
3. ग्राम मुक्ता में सामुदायिक भवन की स्वीकृति, लागत 7 लाख रुपए
4. ग्राम जमगहन के खनती तालाब में सौंदर्यीकरण निर्माण कार्य की घोषणा ।
5. ग्राम मुक्ता के मुक्तिधाम में अहाता और शेड निर्माण कार्य की घोषणा ।
6. ग्राम मुक्ता के मुड़ातालाब में तटबंध (दीवाल) निर्माण कार्य ।
7. ग्राम पंचायत मालखरोदा में मुख्यमार्ग कलमी, नहरपार से चिखली, छोटेकोट, सिघरा होते हुए बेल्हाडीह तक सड़क निर्माण की घोषणा
8. ग्राम पंचायत सिघरा में महिलाओं के प्रशिक्षण के लिए एन.आर.एल. एम डोम निर्माण कार्य की घोषणा ।
9. ग्राम पंचायत सारसडोल में शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला को नवीन हाई स्कूल में उन्नयन की घोषणा ।
10. ग्राम जमगहन व सुलौनी में शासकीय हाई स्कूल का हायर सेकेंडरी स्कूल में उन्नयन की घोषणा ।
11. ग्राम मुक्ता में नवीन हाई स्कूल की घोषणा ।
12. नगर पंचायत अडभार में मां अष्टभुजी देवी की नगरी को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की घोषणा ।
13. मालखरौदा में युवा प्रशिक्षण केंद्र में अहाता निर्माण की घोषणा ।
14. खर्री गांव में पुल निर्माण की घोषणा ।
