Bhent Mulakat Announcements : CM Bhupesh Baghel ने ग्राम साराडीह में की 10 बड़ी घोषणाएं
रायपुर। Bhent Mulakat Announcements : सीएम भूपेश बघेल आज भेंट मुलाकात कार्यक्रम के लिए ग्राम साराडीह पहुंचे थे। जहाँ उन्होंने जनता से संवाद भी किया। इस दौरान उन्होंने 10 बड़ी घोषणाएं की है।
- साराडीह में सामुदायिक भवन का निर्माण
- साराडीह बैराज में पर्यटन स्थल का विकास
- साराडीह में रामनिषाद घर से मांझा खोल तक सीसी रोड निर्माण
- चंद्रपुर में नया थाना भवन निर्माण
- चंद्रपुर में पर्यटन स्थल का विकास मरीन ड्राइव का निर्माण
- ग्राम टूंड्री में पुलिस चौकी निर्माण
- ग्राम सिरियागढ़ के शासकीय हाई स्कूल को हायर सेकेंडरी में उन्नत किया जाएगा
- सकराली में 33/11 केवी सब स्टेशन का निर्माण
- ग्राम साराडीह में विद्युत लाइन विस्तार
- डभरा शासकीय कॉलेज रोड का निर्माण
