Accident : मरीज को अस्पताल लेकर जा रही थी एम्बुलेंस, पेड़ से टकराई, दो की मौत, चार घायल…
कालाहांडी। Accident ओडिशा के कालाहांडी जिले के नेशनल हाइवे-26 स्थित महिचाला क्षेत्र में एक तेज रफ्तार एम्बुलेंस पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। वहीं चार लोग गंभीर रूप से घायल है।
Read More : Big Accident : सड़क हादसे में कारोबारी सहित 5 की दर्दनाक मौत, सभी एक ही परिवार के सदस्य…
बता दें कि एम्बुलेंस जयपटना स्थास्थ्य केंद्र से मरीज को लेकर भवानीपटना अस्पताल जा रही थी। इसी दौरान रास्ते में सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। मरने वाले दो लोगों में मरीज सुनीता दुर्गा और हेल्पर डंबरू साबर शामिल हैं। सुनीता कपूरमल गांव की रहने वाली थी। वहीं इस हादसे में ड्राइवर समेत 5 लोग घायल हुए हैं। हादसे के बाद वहां मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
Read More : Accident : तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, महिला की मौके पर ही मौत, 2 घायल
मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है। साथ ही मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। पुलिस ने बताया कि तेज रफ्तार होने के कारण हादसा हुआ है। फिलहाल ड्राइवर समेत अन्य घायलों से पूछताछ की जा रही है। साथ ही मृतकों के शवों को भी पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है।
