Begin typing your search above and press return to search.
Economy

Share Market Closing Bell : हफ्ते के पहले दिन तेजी के साथ बंद हुआ बाजार, Nifty पहुंचा 17000 के पार, देखें आज के टॉप गेनर्स और लूजर्स 

viplav
17 Oct 2022 11:33 AM GMT
Share Market
x

नई दिल्ली. Share Market Closing Bell : शेयर बाजार में आज कारोबारी हफ्ते के पहले दिन तेजी के साथ बंद हुआ. बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई थी. मगर बढ़त लेते हुए तेजी देखने को मिली. आज के कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स 491.01 अंकों (0.85 फीसदी) की तेजी के साथ 58,410.98 पर बंद …

नई दिल्ली. Share Market Closing Bell : शेयर बाजार में आज कारोबारी हफ्ते के पहले दिन तेजी के साथ बंद हुआ. बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई थी. मगर बढ़त लेते हुए तेजी देखने को मिली. आज के कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स 491.01 अंकों (0.85 फीसदी) की तेजी के साथ 58,410.98 पर बंद हुआ है. निफ्टी 50 में 126.10 अंकों (0.73 फीसदी) का उछाल आया है और यह 17,311.80 पर बंद हुआ. बैंक निफ्टी में आज 614.80 अंकों (1.56 फीसदी) की तेजी रही और इसकी क्लोजिंग 39,920.40 पर हुई है.

वैश्विक स्तर पर सेंट्रल बैंक महंगाई से निपटने के लिए ब्याज दरों में तेज बढ़ोतरी करने के लिए आतुर हैं. इसी डर से आज सुबह भारतयी शेयर बाजार नेगेटिव नोट पर खुले थे. न केवल भारतीय, बल्कि सभी एशियन बाजारों में गिरावट देखने को मिली थी. भारतीय बाजार ने शुरुआत लाल रंग में करने के बाद पहले 2 घटों में इस गिरावट को रिकवर कर लिया. बाजार के बंद होने तक निफ्टी में 120 अंकों से अधिक तो सेंसेक्स में लगभग 500 अंकों की बढ़त देखने को मिली.

आज मेटल और रियलिटी सेक्टर में ज्यादा गिरावट आई है, जबकि बैंकिंग सेक्टर में अच्छी तेजी देखने को मिली. भारतीय स्टेट बैंक का शेयर आज निफ्टी के सबसे अधिक बढ़ने वाले शेयरों की सूची में टॉप पर रहा. मिड-कैप और स्माल-कैप में भी हल्की बढ़त रही. निफ्टी50 के 36 स्टॉक ग्रीन में बंद हुए, जबकि 13 शेयर लाल निशान पर.

ग्लोबल बाजारों की स्थित
शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में गिरावट थी. NASDAQ 327.76 अंक (3.08 फीसदी) की गिरावट के साथ 10,321.39 पर बंद हुआ था. आज सोमवार शाम की ट्रेडिंग अभी शुरू नहीं हुई है. यूरोपियन बाजारों में खरीदारी हुई है. सवा 3 बजे (भारतीय समयानुसार) FTSE में 0.38 फीसदी की वृद्धि हुई है तो CAC 0.42 उछला हुआ है. DAX में भी 0.38 फीसदी का उछाल देखने को मिला है.

कंपनी प्राइस वृद्धि (रुपयों में) वृद्धि (% में)
SBI 543.65 16.45 3.12
NTPC 168.45 3.35 2.03
Bajaj Finserv 1,719.25 30.95 1.83
ICICI Bank 885.20 14.95 1.72
Axis Bank 814.15 13.65 1.71

निफ्टी 50 के टॉप लूजर

कंपनी प्राइस गिरावट (रुपयों में) गिरावट (% में)
Hindalco 388.30 -8.85 -2.23
Larsen 1,883.20 -28.40 -1.49
JSW Steel 631.45 -8.80 -1.37
HCL Tech 994.60 -7.95 -0.79
Wipro 375.10 -2.20 -0.58

उपरोक्त आंकड़े मनीकंट्रोल से लिए गए हैं.

Next Story