Raipur News : राजधानीवासियों के लिए इस साल 4 जगहों पर लगेगी पटाखों की दुकान, जोन कमिश्नरों को तैयारी के निर्देश, आदेश जारी
रायपुर। Raipur News : राजधानी में आगामी त्यौहार के लिए पटाखे दुकाओं को लेकर ने प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है। जिसके लिए आज से ही व्यवस्था शुरू कर दी है। निगम के अपर आयुक्त (बाजार) अरविंद शर्मा ने बताया कि निगमायुक्त मयंक चतुर्वेदी की मंशा थी कि शहर की आबादी को देखते पटाखा बाजार हिन्द स्पोर्टिंग मैदान के अलावा कुछ अन्य जगहों पर लगाया जाए। जिसके बाद कुछ जगहों के लिए प्रस्ताव बनाया गया। जिससे कि एक ही जगह पर ज्यादा भीड़ ना हो।
