Raipur Crime : चैन स्नैचिंग के मामले को पुलिस ने 5 घंटे के भीतर सुलझाया, मॉर्निंग वॉक पर निकली महिला के गले से मंगलसूत्र छीनकर भागा था आरोपी
Raipur Crime : चैन स्नैचिंग के मामले को पुलिस ने 5 घंटे के भीतर सुलझा दिया हैं। आरोपी मॉर्निंग वॉक पर निकली महिला के गले से मंगलसूत्र छीनकर आरोपी भाग गया था जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। डीडी नगर पुलिस ने बताया कि उषा चौधरी आज मार्निंग वॉक पर निकली थी। इसी दौरान रोहिणीपुरम तालाब के हनुमान मंदिर मोड़ के पास बाइक सवार पीछे से आकर सोने के मंगल सूत्र को खींचकर फरार हो गया। महिला की शिकायत पर पुलिस मामला दर्जकर पतासाजी में जुट गई।
Read More : Raipur Crime : शादी के पहले मंगेतर ने युवती को बुलाया मिलने, होटल में ले जा कर किया दुष्कर्म, मामला दर्ज…
आरोपी को पकड़ने के लिए सी.सी.टी.व्ही. फुटेजों को खंगालने के साथ ही मुखबीर भी लगाये गये। फुटेजों को खंगालने के दौरान आरोपी की पहचान बांसटाल डी.डी.नगर निवासी आकाश सिंह राजपूत के रूप में हुई। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा आकाश सिंह राजपूत की पतासाजी कर पकड़ा गया। पूछताछ करने पर आरोपी आकाश सिंह राजपूत द्वारा आगामी त्यौहार के दौरान आर्थिक तंगी होने व पैसे नहीं होने से योजना बनाकर रेकी कर घटना को अंजाम देना स्वीकार किया गया।
गिरफ्तार आरोपी- आकाश सिंह राजपूत उर्फ छोटू पिता रामायण सिंह उम्र 21 साल निवासी बांसटाल रायपुरा थाना डी.डी.नगर रायपुर।
