Begin typing your search above and press return to search.
Chhattisgarh

MCB : छत्तीसगढ़ के आखिरी छोर पर पहुंचे कलेक्टर, ग्रामीणों से की मुलाकात, औचक निरीक्षण कर स्वामी आत्मानंद स्कूल में व्यवस्थाओं का लिया जायजा

naveen sahu
17 Oct 2022 12:49 PM GMT
MCB : छत्तीसगढ़ के आखिरी छोर पर पहुंचे कलेक्टर, ग्रामीणों से की मुलाकात, औचक निरीक्षण कर स्वामी आत्मानंद स्कूल में व्यवस्थाओं का लिया जायजा
x

MCB एस के मिनोचा। छत्तीसगढ़ के आखिरी छोर के ग्राम मन्नौड़, मलकडोल और घटई पहुंचकर कलेक्टर पी.एस.ध्रुव ने ग्रामीणों से मुलाकात की और उनकी मांगों पर संज्ञान लेकर अधिकारियों को तत्काल निराकरण का निर्देश दिए। उन्होंने उपस्वास्थ्य केंद्र मलकडोल में आवश्यक अधोसंरचना की ज़रूरतों का जायजा लेकर आवश्यक मरम्मत करवाने का निर्देश सी.ई.ओ. भरतपुर को …

MCB एस के मिनोचा। छत्तीसगढ़ के आखिरी छोर के ग्राम मन्नौड़, मलकडोल और घटई पहुंचकर कलेक्टर पी.एस.ध्रुव ने ग्रामीणों से मुलाकात की और उनकी मांगों पर संज्ञान लेकर अधिकारियों को तत्काल निराकरण का निर्देश दिए। उन्होंने उपस्वास्थ्य केंद्र मलकडोल में आवश्यक अधोसंरचना की ज़रूरतों का जायजा लेकर आवश्यक मरम्मत करवाने का निर्देश सी.ई.ओ. भरतपुर को दिया गया।

इसके बाद कलेक्टर ने ग्राम कंजिया स्थित धान उपार्जन केंद्र, बालक छात्रावास, एवं गौठान ग्राम घटई का निरीक्षण किया गया। अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट चांटी में निरीक्षण में कोई कर्मचारी नहीं मिलने पर कार्यवाही हेतु जिला परिवहन अधिकारी को निर्देशित किया गया।

औचक निरीक्षण कर सीएचसी जनकपुर और स्वामी आत्मानंद स्कूल में व्यवस्थाओं का लिया जायजा
कलेक्टर ने स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम उ.मा. विद्यालय जनकपुर एवं बालक पोस्ट मैट्रिक छात्रावास जनकपुर तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जनकपुर का भी औचक निरीक्षण किया। कलेक्टर ने विद्यालय भवन निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण करने तथा कार्य पूर्णता में बिलम्ब होने के कारण ठेकेदार के विरुद्ध कार्यवाही हेतु नस्ती प्रस्तुत करने के लिए पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

इसी तरह सीएचसी जनकपुर में निरीक्षण कर कलेक्टर ने डॉक्टर एवं पैरा मेडिकल स्टाफ की उपस्थिति का जायजा लिया। उन्होंने मरीजों से बात कर सुविधाओं की जानकारी ली।

Next Story