CG News : दिवाली से पहले किसानों को मिली बड़ी सौगात, गन्ना खरीदी की हुई शुरुवात…

 

CG News

कवर्धा :  जिले के किसानों को दिवाली से पहले बड़ी सौगात मिली है. पंडरिया स्थित लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना प्रबंधन ने ब्रायलर मशीन की पूजा-अर्चना कर की गन्ने खरीदी की शुरुआत की है.

पंडरिया लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल सहकारी शक्कर कारख़ाना प्रबंधन ने किसानों के लिए बड़ा फैसला लिया है. दीपावली पर्व के पहले ब्रायलर मशीन की पूजा-अर्चना करने के साथ हवन कर गन्ना खरीदी की शुरुआत की है. इस वर्ष 7568 किसानों को गन्ने बेचने का लाभ मिलेगा.

 

 

READ MORE :Vaishali Thakkar Death Update : सुसाइड से पहले वैशाली ठक्कर ने लिखी अपनी दुख भरी दास्तां, बोली- ढाई साल से मेरे साथ…. I Quit…

 

इस वर्ष 3.50 लाख मीट्रिक टन गन्ना खरीदी का लक्ष्य रखा गया है. बता दे कि पंडरिया क्षेत्र में गन्ने उत्पादक 7568 किसान हैं, वही गन्ने का रकबा 7800 हेक्टेयर है. पिछले वर्ष 2.95 लाख मीट्रिक टन गन्ने की खरीदी हुई थी. इस वर्ष 3.50 मीट्रिक टन गन्ने खरीदी का लक्ष्य रखा गया है.

 

Back to top button