Begin typing your search above and press return to search.
Main Stories

PM Kisan Nidhi Yojna : किसानो के लिए जरुरी खबर....इस दिन आ रही पीएम किसान निधि योजना की 12वीं किस्त, लेकिन पहले खाते में आ आएंगे 2 हजार रुपये...

Sharda Kachhi
16 Oct 2022 5:17 AM GMT

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसान सम्मान निधि जारी कर देश को करोड़ों किसानों का इंतजार खत्म करने वाले हैं. पीएम मोदी द्वारा कल यानी (17 अक्टूबर) को किसान सम्मान निधि द्वारा 12वीं किस्त जारी की जाएगी. दिवाली से पहले किसानों के लिए ये बड़ा तोहफा साबित होगा. बता दें कि पीएम किसान …

PM Kisan Nidhi Yojna

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसान सम्मान निधि जारी कर देश को करोड़ों किसानों का इंतजार खत्म करने वाले हैं. पीएम मोदी द्वारा कल यानी (17 अक्टूबर) को किसान सम्मान निधि द्वारा 12वीं किस्त जारी की जाएगी. दिवाली से पहले किसानों के लिए ये बड़ा तोहफा साबित होगा. बता दें कि पीएम किसान योजना के तहत हर चार महीने के अंतराल पर मिलने वाली यह राशि दो-दो हजार रुपये की होती है. इसके तहत साल भर में किसानों को कुल 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है.

READ MORE :Girlfriend को कैफे बुला Boyfriend ने किया बलात्कार, ब्लैकमेल कर सोशल मीडिया में डाली न्यूड वीडियो, युवती बोली- वो मुझे…

इस बार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) के तहत प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण के माध्यम से 16,000 करोड़ रुपये की 12वीं किस्‍त जारी की जाएगी. अभी तक इस योजना के तहत 2 लाख करोड़ रूपये से अधिक का लाभ प्राप्‍त हो चुका है. प्रधानमंत्री 17 अक्टूबर को नई दिल्ली में लगभग साढ़े 11 बजे 'पीएम किसान सम्मान सम्मेलन 2022' का उद्घाटन करेंगे. इसी दौरान पीएम-किसान निधि जारी की जाएगी.

यह आयोजन देशभर के 13,500 से अधिक किसानों और लगभग 1500 कृषि स्‍टार्टअप्‍स को एक मंच पर लाएगा. इस कार्यक्रम में विभिन्न संस्थानों से एक करोड़ से अधिक किसानों के वर्चुअली रूप से शामिल होने की उम्‍मीद है. इस सम्मेलन में शोधकर्ताओं, नीति-निर्माताओं और अन्य हितधारकों की भागीदारी भी होगी.

Next Story