CG News : रेलवे ट्रैक में मिली अज्ञात युवक की लाश, पुलिस जांच मेें जुटी…

CG News

रायगढ़। CG News रविवार सुबह थाना थाना कोतरारोड के रायगढ़-जेएसपीएल के मध्य अप लाइन की रेल पटरियों पर एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने युवक का शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही उसकी शिनाख्ती का प्रयास कर रहे है।

Read More : CG News : पेरमापारा के पास 3 किग्रा का आईईडी बरामद, बीडीएस की टीम ने किया निष्क्रिय…

बता दें कि मृतक की उम्र करीब 30-35 वर्ष के आसपास है। मृतक के गले में छींटदार लुंगी का गांठ बंधा हुआ था, केवल शर्ट पहना है। मौके पर पुलिस ने डॉग स्कवाड को बुलाया गया पुलिस डॉग शव तथा आसपास से गंध लेकर रोड तक आया है। पुलिस टीम मौके तथा आसपास बारीकी से निरीक्षण किया जा रहा है। अज्ञात मृतक के दाहिने हाथ में गोदना से “राम” लिखा हुआ है । मृतक का अब तक शिनाख्त नहीं हुआ है।

Back to top button