Big Accident : टेम्पो और दूध से भरी वाहन के बीच जोरदार टक्कर, 9 की मौत...
बेंगलुरु: कर्नाटक के हासन में एक भीषण हादसा हुआ है. टेंपो और केएमएफ की आमने-सामने की टक्कर में नौ लोगों की मौत हो गई है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने टेंपो में फंसे लोगों को बाहर निकलवाकर अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने नौ लोगों को मृत घोषित कर दिया. READ …
बेंगलुरु: कर्नाटक के हासन में एक भीषण हादसा हुआ है. टेंपो और केएमएफ की आमने-सामने की टक्कर में नौ लोगों की मौत हो गई है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने टेंपो में फंसे लोगों को बाहर निकलवाकर अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने नौ लोगों को मृत घोषित कर दिया.
READ MORE :एक शरीर में 50 आत्माओं ने कर रखा है कब्ज़ा, 4 साल की उम्र से ऐसे बिता रही ये महिला अपनी ज़िन्दगी…
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार इस हादसे में अपनी जान गंवाने वाले लोग सुब्रमण्य और हसनंबा मंदिर से दर्शन कर घर लौट रहे थे. वापसी के समय दर्शनार्थियों की टेंपो अर्सीकेरे तालुका के गांधीनगर ही पहुंची थी कि सामने से आ रहे केएमएफ दूध के वाहन से टक्कर हो गई.
Hassan, Karnataka | 9 people died in an accident involving a head-on collision between a Tempo traveller vehicle and a KMF milk vehicle near Gandhinagar in Arsikere taluka while returning home after visiting Dharmasthala, Subramanya, Hasanamba temples: Police pic.twitter.com/DTbMkbWnWI
— ANI (@ANI) October 16, 2022
टेंपो और केएमएफ के दूध वाहन की टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए. मौके पर चीख-पुकार मच गई. तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके की ओर दौड़ पड़े. लोगों ने अपने स्तर से लोगों को निकालने के प्रयास शुरू कर दिए और घटना की सूचना पुलिस को दी.
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने वाहन में फंसे लोगों को निकलवाकर उपचार के लिए तत्काल नजदीकी अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने नौ लोगों को मृत घोषित कर दिया. हादसा कैसे हुआ, इस संबंध में कोई जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन तेज रफ्तार की वजह से हादसा होने की आशंका जताई जा रही है.
