Begin typing your search above and press return to search.
BOLLYWOD

Supreme Court criticizes Ekta Kapoor : सुप्रीम कोर्ट ने एकता कपूर को लगाई फटकार, कहा- अपनी XXX ... से आप युवा पीढ़ी के दिमाग को दूषित कर रहीं, जाने पूरा मामला...

Sharda Kachhi
15 Oct 2022 6:55 AM GMT

Supreme Court criticizes Ekta Kapoor : सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को डायरेक्टर और प्रोड्यूसर एकता कपूर की वेब सीरीज 'XXX' में 'आपत्तिजनक कॉन्टेंट' को लेकर फटकार लगाई है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि वह इस देश की युवा पीढ़ी के दिमाग को दूषित कर रही हैं। अदालत एकता कपूर पर दायर एक याचिका …

Supreme Court criticizes Ekta Kapoor

Supreme Court criticizes Ekta Kapoor : सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को डायरेक्टर और प्रोड्यूसर एकता कपूर की वेब सीरीज 'XXX' में 'आपत्तिजनक कॉन्टेंट' को लेकर फटकार लगाई है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि वह इस देश की युवा पीढ़ी के दिमाग को दूषित कर रही हैं। अदालत एकता कपूर पर दायर एक याचिका पर सुनवाई कर रही थी, जिसमें उनके ओटीटी प्लेटफॉर्म एएलटीबालाजी पर वेब सीरीज में सैनिकों का कथित रूप से अपमान करने और उनके परिवारों की भावनाओं को आहत करने के लिए उनके खिलाफ जारी गिरफ्तारी वारंट को चुनौती दी गई थी।

READ MORE :Second Phase of Chhattisgarhia Olympics : छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के दूसरे चरण की शुरुआत, जोन स्तर में कमाल दिखाएंगे खिलाड़ी…

सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने लगाई फटकार

जज अजय रस्तोगी और जज सी टी रविकुमार की बेंच ने सुनवाई के दौरान कहा, 'कुछ तो किया जाना चाहिए. आप इस देश की युवा पीढ़ी के दिमाग को दूषित कर रही हैं. यह सभी के लिए उपलब्ध है. ओटीटी कंटेंट सभी के लिए उपलब्ध है. आप लोगों को किस तरह का विकल्प दे रहे हैं? इसके विपरीत आप युवाओं के दिमाग को प्रदूषित कर रही हैं."

एकता कपूर की ओर से उनके वकील मुकुल रोहतगी ने कहा कि पटना हाई कोर्ट में एक याचिका दायर की गई थी. रोहतगी ने कहा कि सीरीज के कंटेंट की ऑडियंस आधारित है और इस देश में किसी भी चीज को पसंद करने की आजादी है. इसपर अदालत ने पूछा कि लोगों को किस तरह का विकल्प दिया जा रहा है.

सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने कहा, "हर बार आप इस अदालत में आ जाते हैं… हम इसकी सराहना नहीं करते. हम इस तरह की याचिका दायर करने के लिए आप पर जुर्माना लगाएंगे. मिस्टर रोहतगी कृपया इसे अपने क्लाइंट को बता दीजिए. सिर्फ इसलिए कि आप अच्छे वकील की सेवा ले सकते हैं…यह अदालत उनके लिए नहीं है, जिनके पास आवाज है. ये कोर्ट उन लोगों के लिए काम करती है जिनके पास आवाज नहीं है. जो लोग सारी सुविधाएं होने के बाद न्याय नहीं पा सकते तो सोचिए कि एक आम आदमी की जिंदगी कैसी होती होगी."

Next Story