Begin typing your search above and press return to search.
Breaking News

ED Raid Update : 2 दिन की छुट्टी के बाद लौटी IAS रानू साहू, ED को पत्र लिख बोली- हैदराबाद में थी, जांच व पूछताछ में हरसंभव मदद, देखिये पत्र में और क्या लिखा....

Sharda Kachhi
13 Oct 2022 2:50 AM GMT
ED Raid Update
x

रायपुर। रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू ने ईडी के जांच अधिकारी को पत्र लिख बताया है कि वे बीमार थी। इलाज के लिए हैदराबाद गई थी। जाहिर है, ईडी ने रानू साहू के घर में न होने पर कलेक्टर बंगला सील कर दिया था। रानू साहू के बारे में देश भर के मीडिया में खबर ये …

ED Raid Update

रायपुर। रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू ने ईडी के जांच अधिकारी को पत्र लिख बताया है कि वे बीमार थी। इलाज के लिए हैदराबाद गई थी। जाहिर है, ईडी ने रानू साहू के घर में न होने पर कलेक्टर बंगला सील कर दिया था। रानू साहू के बारे में देश भर के मीडिया में खबर ये वायरल हो रही थी कि गायब है…छापे के बाद भाग गई हैं। दो दिन से उनका कुछ पता भी नहीं था। रानू साहू ईडी को लिखे पत्र में कहा है, स्वास्थ्यगत कारणों के चलते 10 व 11 अक्टूबर को पूर्व से ही अवकाश में थी। इस बीच हैदराबाद के यशोदा अस्पताल में एक माइनर ऑपरेशन भी किया गया है। रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू रायगढ़ में ही मौजूद हैं और दो दिनों की छुट्टी के बाद उन्होंने बकायदा ज्वाइन भी कर लिया है।

विशवस्त सूत्रों के हवाले से हमें रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू का ED को लिखा वो पत्र भी मिला है, जिसमें उन्होंने अपनी रायगढ़ में मौजूदगी की बात कही है। साथ ही ये भी भरोसा दिलाया है कि वो प्रर्वतन निदेशालय को पूछताछ और जांच में अपना हरसंभव सहयोग देने को तैयार हैं।

READ MORE :karwa Chauth 2022 : अगर कुंवारी लड़कियां भी है अपने मनचाहे पति के लिए करवा चौथ का व्रत, तो जरूर अपनाये ये नियम और पूजन विधि, मिलेगा जीवन भर का साथ…

पत्र में इस बात का उल्लेख है कि उन्होंने 10 और 11 अक्टूबर को अपना अवकाश पहले ही ले रखा था। उन्हें स्वास्थ्यगत कारणों से हैदराबाद के यशोदा अस्पताल जाना था। यशोदा अस्पताल में IAS रानू साहू की एक सर्जरी हुई थी। उन्होंने अस्पताल में इलाज से संबंधित दस्तावेज भी ईडी को उपलब्ध कराये हैं। इलाज के बाद 12 अक्टूबर को वापस रायगढ़ लौट आयी है और ज्वाइन भी कर लिया है। कलेक्टर रानू साहू ने कहा है कि जिला प्रशासन पूरी पारदर्शिता के साथ काम करता है और लिहाजा ईडी को जांच में पूर्ण रूप से सहयोग दिया जायेगा।

Next Story