Begin typing your search above and press return to search.
Entertainment News

T20 World Cup से पहले वेस्टइंडीज में पसरा मातम, इस पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ने दुनिया को कहा अलविदा, डेब्यू मैच में शतक ठोक क्रिकेट के दुनिया में रखा था कदम 

naveen sahu
13 Oct 2022 5:44 PM GMT
T20 World Cup से पहले वेस्टइंडीज में पसरा मातम, इस पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ने दुनिया को कहा अलविदा, डेब्यू मैच में शतक ठोक क्रिकेट के दुनिया में रखा था कदम 
x

नई दिल्ली। क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट (T20 World Cup) में गिनती के ही दिन रह गए हैं। ऐसे में सभी टीमें अपने तैयारियों को पुख्ता करने में जुटी हुई हैं। लेकिन वेस्ट इंडीज की टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई हैं। जिसके चलते से पूरे वेस्ट इंडीज में शोक लहर दौड़ गई …

नई दिल्ली। क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट (T20 World Cup) में गिनती के ही दिन रह गए हैं। ऐसे में सभी टीमें अपने तैयारियों को पुख्ता करने में जुटी हुई हैं। लेकिन वेस्ट इंडीज की टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई हैं। जिसके चलते से पूरे वेस्ट इंडीज में शोक लहर दौड़ गई है। दरअसल, टीम के एक पूर्व बैट्समैन ब्रूस पायरेड्यू का देहांत हो गया है। वो 91 साल के थे। इस बात की जानकारी क्रिकेट वेस्ट इंडीज ने दी है।
वर्ष 1931 में जन्में ब्रूस ने वेस्टइंडीज के लिए अपने करियर में 1953 से 1957 के बीच कुल 13 टेस्ट मुकाबले खेले। उन्होंने अपना इंटरनेशनल डेब्यू भारत के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में हुए टेस्ट मैच से किया था। भारत के खिलाफ उन्होंने अपनी पहली ही पारी में शतक ठोंक दिया था। ब्रूस वेस्ट इंडीज के थे।
Read More : T20 World Cup 2022 : भारतीय टीम को टी 20 वर्ल्ड कप के पहले मिली बुरी खबर, टूर्नामेंट से ये खिलाड़ी हुआ बाहर, BCCI ने जारी किया बयान
मगर 1956 में जब उन्होंने अपनी टीम के साथ न्यूजीलैंड का दौरा किया, उन्हें उस देश से प्यार हो गया। इस दौरे के बाद वो न्यजीलैंड में ही रहने लगे। उन्होंने वर्ष 1962-63 में न्यूज़ीलैंड के घरेलू टूर्नामेंट प्लंकेट शील्ड में नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट के लिए क्रिकेट भी खेला। ब्रूस ने 1966-67 में घरेलू क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।
https://twitter.com/richardboock/status/1580461206191513600?ref_src=twsrc^tfw|twcamp^tweetembed|twterm^1580461206191513600|twgr^7052360b45d5b95279b912b40387076534cf75fc|twcon^s1_c10&ref_url=https://www.newstracklive.com/news/west-indies-cricketer-bruce-pairaudeau-passes-away-sc82-nu764-ta764-1537261-1.html
ब्रूस का इंटरनेशनल करियर महज 13 टेस्ट का रहा, जिसमें उन्होंने 21.61 की औसत के साथ 454 रन बनाए। उन्होंने अपना पदार्पण टेस्ट में भारत के खिलाफ शतक जमाने के बाद अगली 20 टेस्ट पारियों में महज 6 बार ही डबल डिजीट का आंकड़ा छुआ।
https://www.youtube.com/watch?v=_zdtbnB4U50&t=2s
Next Story