Begin typing your search above and press return to search.
Economy

Share Market Closing : शेयर बाजार में लौटी रौनक, तीसरे दिन तेजी के साथ हुआ बंद, Sensex 478 अंक ऊपर

viplav
12 Oct 2022 11:10 AM GMT
Share Market
x

मुंबई। Share Market Closing : शेयर बाजर में आज कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन तेजी बढ़त दर्ज हुई है। यह बढ़त दो दिन की गिरावट के बाद दर्ज हुई है, जिससे सूर्य बाजर में रौनक लौटी है। कारोबार के अंत में आज सेंसेक्स (Sensex) 478 अंक की बढ़त के साथ 57,625 पर बंद हुआ। …

मुंबई। Share Market Closing : शेयर बाजर में आज कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन तेजी बढ़त दर्ज हुई है। यह बढ़त दो दिन की गिरावट के बाद दर्ज हुई है, जिससे सूर्य बाजर में रौनक लौटी है। कारोबार के अंत में आज सेंसेक्स (Sensex) 478 अंक की बढ़त के साथ 57,625 पर बंद हुआ। निफ्टी (Nifty) 147 अंक बढ़कर 17,130 पर पहुंच गया है। सेंसेक्स के 30 में से 24 शेयरों में तेजी रही। वहीं सिर्फ 6 शेयरों में गिरावट देखने को मिली।

Share Market Closing : बात करें आज के कारोबार में टॉप लूजर्स और टॉप गेनर्स की तो, पावर ग्रिड, कोल इंडिया, एक्सिस बैंक, बजाज ऑटो, NTPC, इंडसइंड बैंक, ग्रासिम समेत 42 शेयर्स निफ्टी-50 के गेनर्स रहे। वहीं एशियन पेंट्स, अडाणी एंटरप्राइजेज, डॉ रेड्‌डी, भारती एयरटेल, ICICI बैंक, टाइटन समेत 7 शेयर्स निफ्टी के लूजर्स रहे।

इन सेक्टर में सबसे ज्यादा तेजी

Share Market Closing : NSE के 11 सेक्टोरल इंडेक्स में से 10 में तेजी रही। रियल्टी सेक्टर में सबसे ज्यादा 1.62% की तेजी देखने को मिली। इसके अलावा प्राइवेट बैंक, बैंक, ऑटो, मेटल, फाइनेंशियल सर्विसेज, IT, PSU बैंक, FMCG और फार्मा सेक्टर में भी तेजी रही। सिर्फ मीडिया सेक्टर में गिरावट दिखी।'

Next Story