Begin typing your search above and press return to search.
Main Stories

Coconut Laddu Recipe : दिवाली पर्व के लिए मिठाई को लेकर है कन्फ्यूज! तो Coconut Laddu से करें रिश्तेदारों का मुंह मीठा, जाने कैसे बनाए ये स्पेशल लड्डू

naveen sahu
12 Oct 2022 12:24 PM GMT
Coconut Laddu Recipe : दिवाली पर्व के लिए मिठाई को लेकर है कन्फ्यूज! तो Coconut Laddu से करें रिश्तेदारों का मुंह मीठा, जाने कैसे बनाए ये स्पेशल लड्डू
x

नई दिल्ली। Coconut Laddu Recipe दीपावली के महापर्व में मात्र कुछ दिन ही शेष हैं। जिसके चलते घरों में साफ-सफाई के काम जोरों पर हैं। घर में जितनी चिंता सफाई करने की होती हैं उतनी ही चिंता गृहणियों के मन में मिठाई को लेकर होती हैं। वैसे ज्यादातर लोग घर में ही मिठाई बनाते है …

नई दिल्ली। Coconut Laddu Recipe दीपावली के महापर्व में मात्र कुछ दिन ही शेष हैं। जिसके चलते घरों में साफ-सफाई के काम जोरों पर हैं। घर में जितनी चिंता सफाई करने की होती हैं उतनी ही चिंता गृहणियों के मन में मिठाई को लेकर होती हैं। वैसे ज्यादातर लोग घर में ही मिठाई बनाते है और ज्यादा लेकिन कई बार कन्फ्यूज रह जाते हैं लोगों का मुँह मीठा करने लिए कौन सा मिठाई बनाया जाए। तो चलिए आज हम आपको घर पर कोकोनट लड्डू बनाने की आसान सी विधि बताते है जिसे आप घर पर बना सकते है।

Read More : Ganesh Chaturthi 2021: कौन सा समय है शुभ? कैसे करे इस बार विघ्नहर्ता की पूजा-अर्चना, क्या लगाए भोग जिससे क्लेश होंगे दूर

कोकोनट लड्डू बनाने के लिए सामग्री-
नारियल कद्दूकस – 2 कप
मावा (खोया) – 1 कप
चीनी बूरा – डेढ़ कप
काजू – 10-12
बादाम – 10-12
इलायची कुटी – 1 टी स्पून

कोकोनट लड्डू बनाने की विधि-
कोकोनट के लड्डू बनाना बेहद ही आसान है इसके लिए सबसे पहले नारियल को लेकर उसे कद्दूकस कर लें। तत्पश्चात काजू-बादाम के टुकड़े डाल दे। फिर एक कड़ाही को मीडियम आंच पर गर्म करनें रखें और इसमें मावा क्रम्बल कर डाल दें। अब मावा चलाते हुए भूनें। मावा तब तक भूनना है जब तक कि इसका रंग हल्का भूरा न हो जाए। इसके बाद गैस बंद कर मावा ठंडा होने दें।

इसके बाद जब मावा हल्का गर्म रह जाए तो इसमें चीनी का बूरा डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर दें। इसके बाद थोड़ा सा कद्दूकस नारियल छोड़कर बाकी पूरा मावा और चीनी के मिश्रण में डाल दें। इसे भी मिश्रण के साथ अच्छी तरह से एक सार करें। इसके बाद इसमें कटे काजू, बादाम और इलायची पाउडर मिक्स करें। अब थोड़ा-थोड़ा मिश्रण हाथों में लें और उसके लड्डू बांधना शुरू करें। अब लड्डू बनाने के बाद उन्हें कद्दूकस नारियल में डालकर बूरा चारों ओर अच्छे से लगाएं और एक प्लेट में अलग रखते जाएं।

Next Story