Begin typing your search above and press return to search.
Chhattisgarh

CG : जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न, सड़क दुर्घटनाओं को रोकने, स्कूलों में पालकों के साथ बैठक कर यातायात नियमों के पालन के प्रति जागरूक करने के निर्देश

naveen sahu
12 Oct 2022 5:01 PM GMT
CG : जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न, सड़क दुर्घटनाओं को रोकने, स्कूलों में पालकों के साथ बैठक कर यातायात नियमों के पालन के प्रति जागरूक करने के निर्देश
x

कोरिया एस के मिनोचा। CG : जिले में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए यातायात नियमों का पालन कराने सहित संभावित दुर्घटना जन्य स्थानों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए जाएंगे। वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी देने के साथ-साथ इनका पालन सुनिश्चित करने की समझाइश भी दी जाएगी। आज कलेक्टर विनय कुमार …

कोरिया एस के मिनोचा। CG : जिले में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए यातायात नियमों का पालन कराने सहित संभावित दुर्घटना जन्य स्थानों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए जाएंगे। वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी देने के साथ-साथ इनका पालन सुनिश्चित करने की समझाइश भी दी जाएगी। आज कलेक्टर विनय कुमार लंगेह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्टोरेट सभा कक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक में एसपी त्रिलोक बंसल एवं संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

कलेक्टर ने बैठक में स्कूली छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को विशेष प्राथमिकता देते हुए जिला शिक्षा अधिकारी एवं यातायात पुलिस को स्कूलों में पालकों के साथ बैठक कर सुरक्षा नियमों की जानकारी एवं ओवरस्पीडिंग से दुर्घटनाओं जैसे विषयों पर जागरूक करने के निर्देश दिए। उन्होंने यातायात पुलिस के मौजूद अधिकारियों को त्योहारों का अवसर देखते दुकानों के बाहर सामान रखने की व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने चूना मार्किंग करने कहा जिससे आमजन के लिए आवागमन सुगम बना रहे।

दुपहिया वाहनों पर तीन सवारी और बिना हेलमेट के गाड़ी चलाने वालों पर चालानी कार्रवाई शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्रवाई के साथ शांतिपूर्ण ढंग से उन्हें सुरक्षा नियमों के पालन के प्रति जागरूक भी करें। मवेशियों के कारण होने वाली दुर्घटनाओं पर कलेक्टर ने मवेशियों को सड़क से हटाने एवं मवेशियों के गले में रेडियम कॉलर लगाने निर्देशित किया।

Read More : CG News : CM भूपेश बघेल ने कबड्डी खिलाड़ी ठंडाराम की आकस्मिक मृत्यु पर जताया शोक, परिवारजनों को स्वेच्छानुदान से 4 लाख रूपए की राशि देने की घोषणा

बैठक में कलेक्टर ने ब्लैक स्पॉट्स की पहचान कर उनमें सुधार एवं यहां चेतावनी बोर्ड लगाने, फुटपाथ, सर्विस लेन, पार्किंग से अतिक्रमण हटाने, सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता अभियान, लर्निंग लाइसेंस कैंप, ड्राइविंग लाइसेंस निलंबन की कार्रवाई, स्कूल बसों की चेकिंग एवं सड़क दुर्घटना के पीड़ित लोगों की तत्काल मदद व चिकित्सा के एजेंडा बिंदुओं पर चर्चा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने आज जिला कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में लोकनिर्माण विभाग, सेतु निर्माण, राष्ट्रीय राजमार्ग, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय राजमार्ग, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग, जल संसाधन विभाग के कार्यों की समीक्षा कर जिले में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी ली। कलेक्टर ने विभागों के पूर्ण, अपूर्ण एवं प्रक्रियाधीन भवनों, पुल-पुलिया, सड़क तथा अन्य निर्माण कार्यों के प्रगति की विस्तृत समीक्षा की तथा समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण ढंग से सभी कार्यों को जल्द पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशानुरूप आमजन को बेहतर आवागमन सुविधाएं उपलब्ध कराने के मद्देनजर कलेक्टर श्री लंगेह ने बैठक में जिले के अंतर्गत सड़कों की स्थिति की विस्तार से समीक्षा की। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना, मुख्यमंत्री ग्राम गौरवपथ योजना जैसी विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत जिले में पूर्ण, निर्माणाधीन एवं नवीनीकरण योग्य सड़कों के भौतिक प्रगति की समीक्षा करते हुए उन्होंने मिशन मोड पर कार्य करने तथा प्रतिदिन प्रगति रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
भू अर्जन के प्रकरणों का करें शीघ्र निराकरण

भू-अर्जन के प्रकरणों पर कलेक्टर श्री लंगेह ने शीघ्र निराकरण की बात कही। उन्होंने कहा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही करने निर्देशित किया। बैठक में कलेक्टर ने ईई आरईएस को जिले के ऐसे पहुंचविहीन दूरस्थ ग्रामीण अंचलों का चिन्हांकन के निर्देश दिए जहां पहुंच मार्गों तथा पुल-पुलियो की अत्यंत आवश्यकता है, उन्होंने कहा कि ऐसे क्षेत्रों का चयन कर कार्ययोजना बनाएं, जिससे अगले बारिश के मौसम तक इन क्षेत्रों को मुख्य सड़क मार्गों से जोड़कर यहां ग्रामीणों के लिए सुगम आवागमन तैयार किया जा सके।

Next Story