Begin typing your search above and press return to search.
Breaking News

IND Vs SA 3rd ODI Result : टीम इंडिया ने जीती लगातार 5वीं ODI सीरीज, 7 विकेट से दक्षिण आफ्रिका को दी मात, कुलदीप यादव रहे जीत के हीरो

naveen sahu
11 Oct 2022 1:11 PM GMT
IND Vs SA 3rd ODI Result : टीम इंडिया ने जीती लगातार 5वीं ODI सीरीज, 7 विकेट से दक्षिण आफ्रिका को दी मात, कुलदीप यादव रहे जीत के हीरो
x

रायपुर, नवीन कुमार। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए भारत और साउथ अफ्रीका (IND Vs SA 3rd ODI) के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज के आखिरी और निर्णायक मुकाबले को भारतीय टीम ने 7 विकेट से अपने नाम कर लिया हैं। इसी के साथ भारतीय टीम ने सीरीज 2-1 के अन्तर …

रायपुर, नवीन कुमार। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए भारत और साउथ अफ्रीका (IND Vs SA 3rd ODI) के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज के आखिरी और निर्णायक मुकाबले को भारतीय टीम ने 7 विकेट से अपने नाम कर लिया हैं। इसी के साथ भारतीय टीम ने सीरीज 2-1 के अन्तर से जीत लिया। यह भारतीय टीम की लगातार 5 वीं ODI सीरीज जीत हैं।

भारतीय कप्तान शिखर धवन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारतीय गेंदबाजों इस फैसले को पूरी तरह सही साबित किया और पूरी अफ्रीकी टीम को 99 रन पर ऑलआउट कर दिया। यह साउथ अफ्रीका का भारत के खिलाफ सबसे छोटा स्कोर है।

भारतीय गेंदबाजों ने मैच के शुरू होते हैं कसी हुई गेंदबाजी करना जारी रखा और एक के बाद एक विकेट निश्चित अंतराल में झटकते रहे। और आफ्रिकी टीम को महज 99 रनों पर ढेर कर दिया। भारत के लिए सबसे ज्यादा 4 विकेट कुलदीप यादव ने लिए। जबकि शहबाज अहमद और वाशिंगटन सुंदर ने 2-2 खिलाड़ियों को आउट किया।

Read More : IND Vs SA 3rd ODI : अफ्रीकी शेर 99 पर ढेर, कुलदीप के फिरकी में फंसे बल्लेबाज, झटके 4 विकेट

100 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने ताबड़तोड़ शुरुआत की। हालांकि शिखर धवन 8 रन बनाकर 42 के स्कोर पर आउट हो गए। इसके बाद ईशान किशन (10) 58 के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। इसके बाद क्रीज पर श्रेयश अय्यर ने गिल के साथ मिलकर शानदार बल्लेबाजी की। शुभमन गिल अपने अर्धशतक से चूक गए और 49 अपना विकेट गवां बैठे। लेकिन तब तक भारतीय टीम ने 97 रन बनाकर जीत सुनिश्चित कर ली थी। और अंत में अय्यर के नाबाद पारी (28) की बदौलत 7 विकेट से मैच भारतीय टीम के नाम कर लिया।

IND vs SA Playing 11

India: Shikhar Dhawan(c), Shubman Gill, Ishan Kishan, Shreyas Iyer, Sanju Samson(w), Washington Sundar, Shahbaz Ahmed, Shardul Thakur, Kuldeep Yadav, Mohammed Siraj, Avesh Khan

South Africa: Quinton de Kock(w), Janneman Malan, Reeza Hendricks, Aiden Markram, Heinrich Klaasen, David Miller(c), Marco Jansen, Andile Phehlukwayo, Bjorn Fortuin, Lungi Ngidi, Anrich Nortje

https://www.youtube.com/watch?v=tCmMp9unZhE&t=18s

Next Story