Begin typing your search above and press return to search.
Chhattisgarh

CG Job Alert : 8वीं पास युवाओं के पास रोजगार पाने का सुनहरा मौका, CRPF के 128 पदों पर होगी भर्ती, इस दिन तक कर सकते हैं आवेदन

naveen sahu
9 Oct 2022 4:29 AM GMT
CG Job Alert : 8वीं पास युवाओं के पास रोजगार पाने का सुनहरा मौका, CRPF के 128 पदों पर होगी भर्ती, इस दिन तक कर सकते हैं आवेदन
x

सुकमा। CG Job Alert 8वीं पास युवाओं के पास रोजगार पाने का सुनहरा मौका हैं। दरअसल CRPF के 128 पदों पर भर्ती होनी हैं। जिसके लिए 10 से 22 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं। अनुसूचित जनजाति वर्ग के युवाओं (पुरुषों) की 128 पदों पर भर्ती होगी। केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल में सिपाही के 128 …

सुकमा। CG Job Alert 8वीं पास युवाओं के पास रोजगार पाने का सुनहरा मौका हैं। दरअसल CRPF के 128 पदों पर भर्ती होनी हैं। जिसके लिए 10 से 22 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं। अनुसूचित जनजाति वर्ग के युवाओं (पुरुषों) की 128 पदों पर भर्ती होगी। केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल में सिपाही के 128 पदों के लिए सुकमा जिले के अनुसूचित जनजाति वर्ग के युवाओं से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। यह रिक्तियां विशेष रूप से अनुसूचित जनजाति वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों के लिए है।

इच्छुक आवेदक जिला पुलिस लाईन पुसामीपारा धान मंडी के निकट और 219 बटालियन केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल इंजरम में 10 अक्टूबर से 22 अक्टूबर तक प्रातः 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा। युवाओं को भर्ती केन्द्र से आवेदन प्रारूप प्राप्त कर शैक्षणिक प्रमाण पत्र, जन्मतिथि के समर्थन में दस्तावेज, निर्धारित प्रारूप में अनुसूचित जनजाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड को आवेदन पत्र के साथ संलग्न करना अनिवार्य हैं।

Read More : CG Job Alert : युवाओं के पास रोजगार पाने का सुनहरा मौका, प्लेसमेन्ट कैम्प के जरिए होगी बंपर पदों पर भर्ती, जाने डिटेल्स

भर्ती रैली में पात्रता एवं मापदण्ड में उम्मीदवार को केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त स्कूल से न्यूनतम 8वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही उम्मीदवार को स्थानीय बोली गोण्डी, हल्बी भाषा का लेखन एवं बोलने का ज्ञान होना चाहिए। वहीं आयु सीमा में उम्मीदवार की आयु 1 अगस्त 2022 की स्थिति में 18 से 28 वर्ष के मध्य तथा शारीरिक कद 153 सेमी, सीना न्यूनतम 74.5सेमी तथा ऊंचाई के अनुरूप मानक वजन के अनुपात में 10 प्रतिशत कम हो।

शरीरिक दक्षता परीक्षण में 5 किमी की दौड़ को 24 मिनट में पुरा करना होगा। इसके साथ ही दो स्तर में लिखित परीक्षा का भी आयोजन किया जाएगा। जिन युवाओं को पीएसटी, पीईटी में योग्य घोषित किया गया है उन्हें निर्धारित तिथि व स्थान में लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।

Next Story