Begin typing your search above and press return to search.
Chhattisgarh

CG News : अमलीटोला के 4 बंधक श्रमिकों को मुक्त कर छत्तीसगढ़ सकुशल वापस लाने अधिकारियों की टीम हुई रवाना...

Rohit Banchhor
8 Oct 2022 1:03 PM GMT
CG News
x

कवर्धा। CG News वनांचल क्षेत्र के पंडरिया विकासखंड के ग्राम पंचायत अमानिया के आश्रित गांव अमलीटोला के 4 युवा बैगा कोे तमिलनाडु राज्य में ठेकेदार द्वारा बंधुआ मजदूर बनाए जाने की जानकारी मिलने पर कलेक्टर जनमेजय महोबे ने गंभीरता से लेते हुए तत्काल संज्ञान में लिया और 5 सदस्यीय अधिकारियों की टीम गठित की। गठित …

CG News

कवर्धा। CG News वनांचल क्षेत्र के पंडरिया विकासखंड के ग्राम पंचायत अमानिया के आश्रित गांव अमलीटोला के 4 युवा बैगा कोे तमिलनाडु राज्य में ठेकेदार द्वारा बंधुआ मजदूर बनाए जाने की जानकारी मिलने पर कलेक्टर जनमेजय महोबे ने गंभीरता से लेते हुए तत्काल संज्ञान में लिया और 5 सदस्यीय अधिकारियों की टीम गठित की। गठित अधिकारियों की टीम तमिलनाडु से 4 बंधक श्रमिको को मुक्त कर छत्तीसगढ़ सकुशल घर वापसी के लिए रवाना हुई। टीम में राजस्व, श्रम, बाल संरक्षण और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम शामिल है।

Read More : CG News : युनिक वार रेसलिंग टूर्नामेंट 9 कोे, देश-विदेश के नामी फाइटर होंगे शामिल, जागरूक करने रेसलर्स ने की रोड शो…

उल्लेखनीय है कि ग्राम पंचायत अमानिया के रूपसिंह द्वारा प्राप्त शिकायत में लगभग डेढ़ महीने पहले 4 बैगा काम की तलाश में तमिलनाडु गए थे। वर्तमान में उन्हें कंपनी द्वारा बंधक बनाकर केबल फिटिंग का काम कराया जा रहा है। श्रमिकों को किए गए कार्य की मजदूरी नहीं दिया जा रहा है

Read More :
CG News : गेंद खेलते-खेलते कुंए में गिरा मासूम, हुई मौत, परिजनों में पसरा मातम…

और न ही तमिलनाडु जिला करूर के अरवाकुरिची में संचालित कंपनी के नियोक्ता उन्हें उनके मूल स्थान जिला कबीरधाम छत्तीसगढ़ में वापस आने की अनुमति दे रहा है। बंधुआ मजदूरों में करण सिंह बैगा, जगतराम बैगा, विजय सिंग बैगा और प्रेम सिंह बैगा शामिल है। जिन्हें बंधक से मुक्त कराने टीम को रवाना किया गया है।

Next Story