Begin typing your search above and press return to search.
Chhattisgarh

CG : आज बस्तर और कांकेर जिले के प्रवास पर रहेंगे CM भूपेश बघेल, विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल, कई विकास कार्याें का करेंगे भूमिपूजन एवं लोकार्पण

naveen sahu
7 Oct 2022 3:34 AM GMT
CG Budget Breaking
x

CG Breaking

रायपुर। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज बस्तर और कांकेर जिले के प्रवास पर रहेंगे। जहाँ विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। वही कई विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण करेंगे। निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री आज प्रातः 10 बजे रायपुर पुलिस ग्राउंड से हेलीकाप्टर से सुबह 11 बजे मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट जगदलपुर पहुंचेंगे और …

CG Breaking

रायपुर। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज बस्तर और कांकेर जिले के प्रवास पर रहेंगे। जहाँ विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। वही कई विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण करेंगे। निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री आज प्रातः 10 बजे रायपुर पुलिस ग्राउंड से हेलीकाप्टर से सुबह 11 बजे मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट जगदलपुर पहुंचेंगे और सुबह 11.15 बजे से मां दंतेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद सिरहासार भवन में विभिन्न विकास कार्याें का भूमिपूजन-लोकार्पण, जननायक झाड़ा सिरहा की प्रतिमा का अनावरण करेंगे और मुरिया दरबार कार्यक्रम में शामिल होने के बाद विभिन्न समाजों को भूमि आबंटन करेंगे।

Read More : CG TRANSFER : नव गठित जिला के SP ने निरीक्षक सहित पुलिसकर्मियों का किया तबादला, आदेश हुआ जारी, देखें ट्रांसफर लिस्ट

इसके पश्चात दोपहर 12.55 बजे सी-मार्ट का अवलोकन करने के बाद दोपहर 1.50 बजे लाल बाग पीटीएस में बस्तर फाइटर्स नवनियुक्त आरक्षकों से भेंट करेंगे। मुख्यमंत्री लाल बाग पीटीएस से दोपहर 2.10 बजे मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगे और दोपहर 2.15 बजे जगदलपुर एयरपोर्ट से ग्राम धुरागांव जाएंगे और दोपहर 2.40 बजे वहां इमली प्रसंस्करण यूनिट का उद्घाटन करेंगे। इसके पश्चात शाम 4 बजे कांकेर के नाथिया नवागांव में लघु धान्य प्रसंस्करण एवं मूल्य संवर्धन इकाई का लोकार्पण करने के साथ ही वहां संचालित गतिविधियों का संचालन करेंगे। इसके अलावा विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित कृषकों से भेंट भी करेंगे। कार्यक्रम पश्चात शाम 5.10 पर रायपुर लौट आएंगे।

Next Story