Begin typing your search above and press return to search.
Economy

Gold Price Today : सोने की कीमतों में आई जबरदस्त तेजी, पहुंचा 52 हजार के करीब, दिवाली में और होगा महंगा 

viplav
6 Oct 2022 12:02 PM GMT
Gold Price Today : सोने की कीमतों में आई जबरदस्त तेजी, पहुंचा 52 हजार के करीब, दिवाली में और होगा महंगा 
x

नई दिल्ली। Gold Price Today : भारतीय सर्राफा बाजार में आज, यानी गुरुवार को सोने की कीमत में शानदार तेजी देखने को मिली। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक, 6 अक्टूबर को सर्राफा बाजार में सोना 716 रुपए महंगा होकर 51,792 रुपए पर पहुंच गया है। चांदी में मामूली गिरावट …

नई दिल्ली। Gold Price Today : भारतीय सर्राफा बाजार में आज, यानी गुरुवार को सोने की कीमत में शानदार तेजी देखने को मिली। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक, 6 अक्टूबर को सर्राफा बाजार में सोना 716 रुपए महंगा होकर 51,792 रुपए पर पहुंच गया है।

चांदी में मामूली गिरावट

Gold Price Today : अगर चांदी की बात करें तो इसमें आज मामूली गिरावट देखने को मिली है। सर्राफा बाजार में ये 140 रुपए सस्ती होकर 60,894 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है। हालांकि, बीते दिनों इसकी कीमत में शानदार तेजी देखने को मिली थी।

कैरेट के हिसाब से सोने की कीमत

कैरेट भाव (रुपए/10 ग्राम)
24 51,792
23 51,585
22 47,442
18 38,844

दिवाली पर और महंगा हो सकता है सोना

Gold Price Today : केडिया एडवायजरी के डायरेक्टर अजय केडिया ने बताया कि भारतीय होलसेलर सोने पर 1-2 डॉलर प्रति आउंस प्रीमियम चुका रहे हैं। चीन में ये 25-30 डॉलर और तुर्की में 80 डॉलर है। यही वजह है कि बैंकों ने भारत का सोना इन देशों में भेज दिया है। त्योहारों में डिमांड बढ़ने से भारत में भी होलसेलर 8-10 डॉलर तक प्रीमियम चुकाकर गोल्ड खरीदेंगे। इससे दिवाली तक सोने में 1000 रुपए प्रति 10 ग्राम तक तेजी आ सकती है।

Next Story