Begin typing your search above and press return to search.
Accident

Big Accident : बारातियों से भरी बस गिरी गहरी खाई में, 32 लोगों की मौत, कई की तलाश जारी, कई घायल, देखें हादसे की दर्दनाक तस्वीरें...

Sharda Kachhi
5 Oct 2022 2:29 AM GMT
Big Accident : बारातियों से भरी बस गिरी गहरी खाई में, 32 लोगों की मौत, कई की तलाश जारी, कई घायल, देखें हादसे की दर्दनाक तस्वीरें...
x

उत्तराखंड के पौड़ी जिले में हुए बस हादसे में 32 लोगों की मौत हो चुकी है. बस हरिद्वार जिले के लालढांग से बारात लेकर पौड़ी के बीरोंखाल गांव जा रही थी. बस में 40-50 लोग सवार थे. जब बस सीमडी गांव के पास पहुंची तभी अचानक अनियंत्रित हो गई, जिसकी वजह से यह हादसा …

Big Accident

उत्तराखंड के पौड़ी जिले में हुए बस हादसे में 32 लोगों की मौत हो चुकी है. बस हरिद्वार जिले के लालढांग से बारात लेकर पौड़ी के बीरोंखाल गांव जा रही थी. बस में 40-50 लोग सवार थे. जब बस सीमडी गांव के पास पहुंची तभी अचानक अनियंत्रित हो गई, जिसकी वजह से यह हादसा हो गया. एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें बचाव कार्य में जुटी हुई हैं. अबतक 20 लोगों का रेस्क्यू कर उन्हें अस्पताल में भर्ती किया जा चुका है.

READ MORE :
Horoscope Today 5 Oct 2022 : दशहरा के दिन मेष, वृचिक और मीन राशि वालों की धर्म-कर्म में बढ़ेगी रुचि, पढ़ें मेष से लेकर मीन राशि तक का हाल

Big Accident

बताया जा रहा है कि हादसा करीब 8 बजे हुआ। SDRF को धुमाकोट से 70 किमी आगे टिमरी गांव में एक बरात की बस खाई में गिरने की जानकारी मिली। यह बस लालढांग हरिद्वार से काड़ागांव जा रही थी। बस में करीब 55 लोग सवार थे। सेनानायक SDRF के निर्देश पर श्रीनगर, कोटद्वार, सतपुली व रुद्रपुर से SDRF की रेस्क्यू टीमें के द्वारा राहत और बचाव कार्य चलाया जा रहा है।

डीजीपी अशोक कुमार ने बताया था कि बस 500 मीटर की खाई में गिर गई. इस हादस में अब तक 6 लोगों को बचाकर अस्पताल भेजा जा चुका है. एसडीआरएफ कोटद्वार औ पौड़ी की टीमें भी घटनास्थल पर रेस्क्यू के लिए पहुंच गई थीं. इसके अलावा 40 से 50 किलोमीटर के दायरे वाले थानों को भी सूचना दे दी गई थी.

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि बहुत दुखःद घटना है। लगभग 55 लोग बस में सवार थे।बस गहरी खाई में गिर गई है। वहां के अधिकारियों से मैंने बात की है। मैं खुद सभी से बात कर रहा हूं कि जल्द से जल्द बचाव का कार्य शुरू किया जाए। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि हर संभव मदद की जाए। सीएम धामी ने कहा कि घटनास्थल के लिए टीमें रवाना कर दी गई हैं। वहां पर ग्रामीणों द्वारा भी बचाव कार्य किया जा रहा है। भगवान से प्रार्थना करता हूं कि सब सुरक्षित रहें।

Next Story