Begin typing your search above and press return to search.
Chhattisgarh

CG Transfer : नवगठित जिलों में नोडल अधिकारियों की नियुक्ति, 6 अधिकारियों के तबादले, सहकारिता विभाग ने जारी किया आदेश

viplav
4 Oct 2022 10:09 AM GMT
CG Transfer : नवगठित जिलों में नोडल अधिकारियों की नियुक्ति, 6 अधिकारियों के तबादले, सहकारिता विभाग ने जारी किया आदेश
x

रायपुर। CG Transfer सहकारिता विभाग ने नवगठित जिला सारंगढ़ -बिलाईगढ़, सक्ती, मोहला -मानपुर- अंबागढ़ चौकी, मनेन्द्रगढ़- चिरमिरी-भरतपुर एवं खैरागढ़ – छुईखदान- गण्डई में प्रशासकीय सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए सहायक पंजीयकों को नवीन जिलों के लिए नोडल अधिकारी की नियुक्ति की गई है। ये नोडल अधिकारी वर्तमान कार्य के साथ-साथ नवगठित जिलों का …

रायपुर। CG Transfer सहकारिता विभाग ने नवगठित जिला सारंगढ़ -बिलाईगढ़, सक्ती, मोहला -मानपुर- अंबागढ़ चौकी, मनेन्द्रगढ़- चिरमिरी-भरतपुर एवं खैरागढ़ – छुईखदान- गण्डई में प्रशासकीय सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए सहायक पंजीयकों को नवीन जिलों के लिए नोडल अधिकारी की नियुक्ति की गई है। ये नोडल अधिकारी वर्तमान कार्य के साथ-साथ नवगठित जिलों का कार्य भी करेंगे।

CG Transfer : सहकारिता विभाग द्वारा मंत्रालय से आज जारी आदेश अनुसार व्यास नारायण साहू, उप पंजीयक कार्यालय रायगढ़ को सारंगढ़- बिलाईगढ़ जिले का नोडल अधिकारी बनाया गया है। इसी प्रकार महेश्वरी तिवारी संयुक्त पंजीयक कार्यालय बिलासपुर को सक्ती, आशुतोष डडसेना को उप पंजीयक कार्यालय दुर्ग को मोहला – मानपुर – अंबागढ़ चौकी, रघुराज सिंह उप पंजीयक कार्यालय राजनांदगांव को खैरागढ़ – छुईखदान – गण्डई और बजरंग राम पैकरा उप पंजीयक कार्यालय सूरजपुर को मनेन्द्रगढ़ – चिरमिरी – भरतपुर जिले का नोडल अधिकारी बनाया गया है।

इन अधिकारियों का हुआ तबादला..

CG Transfer : सहकारिता विभाग में कार्यरत 6 उप पंजीयक और सहायक पंजीयक प्रशासकीय कार्य सुविधा की दृष्टि से स्थानांतरित किया गया है।सहकारिता विभाग द्वारा मंत्रालय से जारी आदेश के अनुसार उप पंजीयक राजनांदगांव एन.एल. टंडन को अंबिकापुर, सहायक पंजीयक राजनांदगांव विजय सिंह उइके को कोरिया, अनिल कुमार तिर्की सहायक पंजीयक अंबिकापुर को जशपुर, अनिल कुमार बनज सहायक पंजीयक दुर्ग को राजनांदगांव, सहायक पंजीयक जगदलपुर बी.एल. धु्रव को दंतेवाड़ा और सहायक पंजीयक बिलासपुर डॉ. उषा धु्रव को गरियाबंद पदस्थ किया गया है।

viplav

viplav

    Next Story