Begin typing your search above and press return to search.
Breaking News

Vande Bharat Train : छत्तीसगढ़ को मिलेगी दो वंदे भारत ट्रेनें, पहली ट्रेन बिलासपुर से दिल्ली तो दूसरी गोंदिया से रायपुर होकर झारसुगुड़ा तक...

Sharda Kachhi
3 Oct 2022 4:46 AM GMT
Vande Bharat Train
x

रायपुर : भारत ट्रेन के लिए बिलासपुर( bilaspur) और छत्तीसगढ़ ( chhattisgarh) लगे गोंदिया में कोचिंग डिपो का काम शुरू हो गया है। इस आधार पर रेल अफसरों का कहना है कि छत्तीसगढ़( chhattisgarh) को दो वंदेभारत ट्रेनों की सुविधा मिलेगी। पहली ट्रेन बिलासपुर से संपर्क क्रांति रूट से दिल्ली जाएगी।दूसरी ट्रेन गोंदिया …

Vande Bharat Train

रायपुर : भारत ट्रेन के लिए बिलासपुर( bilaspur) और छत्तीसगढ़ ( chhattisgarh) लगे गोंदिया में कोचिंग डिपो का काम शुरू हो गया है। इस आधार पर रेल अफसरों का कहना है कि छत्तीसगढ़( chhattisgarh) को दो वंदेभारत ट्रेनों की सुविधा मिलेगी।

पहली ट्रेन बिलासपुर से संपर्क क्रांति रूट से दिल्ली जाएगी।दूसरी ट्रेन गोंदिया से चलकर रायपुर-बिलासपुर( raipur bilaspur) होती हुई झारसुगुड़ा (ओडिशा) जा सकती है। दिल्ली जाने वाली वंदे भारत ट्रेन रायपुर नहीं आएगी। अभी बिलासपुर से दिल्ली की यात्रा में 18 घंटे लग रहे हैं, लेकिन वंदे भारत से बिलासपुर से दिल्ली का सफर करीब 14 घंटे में पूरा हो सकता है। इसी तरह, गोंदिया से वंदे भारत चली तो यह रायपुर से सिर्फ 4 घंटे में झारसुगुड़ा पहुंच जाएगी।

READ MORE :CG Crime : आदिवासी नाबालिग लड़की के साथ 8 लोगों ने क‍िया सामूहिक बलात्कार, 8 महीने की गर्भवती हुई तो खुला राज…

छत्तीसगढ़ को दो वंतेभारत ट्रेनें मिलने की स्थिति बन गई है

रेलवे की ओर से जारी संभावित सूची में छत्तीसगढ़ भी शामिल था। अब लगभग साफ हो गया है कि छत्तीसगढ़ को दो वंतेभारत ट्रेनें मिलने की स्थिति बन गई है क्योंकि गोंदिया और बिलासपुर में केवल वंदेभारत ट्रेन के लिए 50-50 करोड़ रु. से कोचिंग डिपो बनाने का काम शुरू हो गया।

स्पीड 130, स्टाॅपेज ( stopage) कम रहेंगे

हाल में रेलवे की सीआरएस टीम ने दुर्ग से झारसुगड़ा के बीच ट्रेन को 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलाकर परीक्षण कर लिया है। सूत्रों के अनुसार यह ट्रायल भले ही वंदे भारत ट्रेन के लिए नहीं था, लेकिन यह साफ हो गया कि इस ट्रैक में हाई स्पीड ट्रेन आसानी से चला सकते हैं। यह ट्रायल सफल तो था, लेकिन अभी रेलवे से इसके अप्रूवल का इंतजार है।

Next Story