Begin typing your search above and press return to search.
Economy

Share Market News : हफ्ते के पहले दिन भारी गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, Sensex 638 अंक लुढ़का, Nifty 16,885 पर 

viplav
3 Oct 2022 10:11 AM GMT
Share Market Closing
x

मुंबई। Share Market News मंदी की आशंकाओं से ग्लोबल बाजारों में खराब संकेत के चलते भारतीय शेयर बाजार में पहले कारोबारी दिन, यानी सोमवार को गिरावट देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 638 अंक की गिरावट के साथ 56,788 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी 208 अंक गिरकर 16,885 के स्तर पर पहुंच …

Share Market Closing
मुंबई। Share Market News मंदी की आशंकाओं से ग्लोबल बाजारों में खराब संकेत के चलते भारतीय शेयर बाजार में पहले कारोबारी दिन, यानी सोमवार को गिरावट देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 638 अंक की गिरावट के साथ 56,788 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी 208 अंक गिरकर 16,885 के स्तर पर पहुंच गया है। सेंसेक्स के 30 में से 27 शेयरों में गिरावट है। वहीं सिर्फ 3 शेयरों में तेजी दिख रही है।

ये है आज के टॉप लूजर्स
Share Market News : आयशर मोटर्स, मारुती, कोटक बैंक, इंडसइंड बैंक, अडाणी एंटरप्राइजेज, हिंडाल्को, HDFC लाइफ निफ्टी-50 के टॉप लूजर्स हैं। वहीं ONGC, सिप्ला, डिविस लैब, कोल इंडिया, NTPC, सन फार्मा, ‌‌BPCL टॉप गेनर्स हैं।

viplav

viplav

    Next Story