Begin typing your search above and press return to search.
Breaking News

Live Match के दौरान आपस में भिड़ पड़े दो टीमों के समर्थक, मची भगदड़, 2 पुलिसकर्मी समेत 127 की मौत

naveen sahu
2 Oct 2022 4:33 AM GMT
Live Match के दौरान आपस में भिड़ पड़े दो टीमों के समर्थक, मची भगदड़, 2 पुलिसकर्मी समेत 127 की मौत
x

जकार्ता। इंडोनेशिया में एक फुटबॉल मैच के दौरान एक अप्रिय घटना हो गई जो खेलप्रेमियों के मन को झकझोर देने वाला हैं। यहां लाइव फ़ुटबाल मैच ( Live Football Match) के दौरान हिंसा हो गई जिसमें कम से कम 129 लोग मारे गए हैं। घटना पूर्वी जावा के मलंग रीजेंसी के कंजुरुहान स्टेडियम में हुई। …

जकार्ता। इंडोनेशिया में एक फुटबॉल मैच के दौरान एक अप्रिय घटना हो गई जो खेलप्रेमियों के मन को झकझोर देने वाला हैं। यहां लाइव फ़ुटबाल मैच ( Live Football Match) के दौरान हिंसा हो गई जिसमें कम से कम 129 लोग मारे गए हैं। घटना पूर्वी जावा के मलंग रीजेंसी के कंजुरुहान स्टेडियम में हुई। खबरों के मुताबिक अरेमा एफसी और पर्सेबाया सुरबाया के बीच मैच चल रहा था। इस बीच अरेमा की टीम हार गई। जिसके बाद अपनी टीम को हारता देख बड़ी संख्या में प्रशंसक मैदान की तरफ भागने लगे।

Read More : Delivery Agent Forcefully Kiss : लड़की को जोमैटो से खाना ऑर्डर करना पड़ा महंगा, फ़्लैट में अकेली पाकर डिलवेरी एजेंट ने कर दिया ऐसा काम, पुलिस ने किया गिरफ्तार

इस दौरान दर्शक एक दूसरे पर लात घुसे बरसाने लगे। इस घटना से जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। घटना इतनी अचानक हुई कि पुलिस के पास इससे निपटने का कोई उपाय नहीं था और आनन फानन में लोगों को काबू करने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा और आंसू गैस के गोले भी छोड़े गए। इस दौरान भीड़ को काबू पाने में जुटे 2 पुलिसकर्मी की भी जान चली गई। इस घटना में घायल हुए लगभग 180 लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता हैं।

Next Story