Begin typing your search above and press return to search.
Chhattisgarh

Raipur : ‘गांधी, युवा और नये भारत की चुनौतियां’ विषय पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए CM भूपेश बघेल, सोनाखान 1857 और जोहार गांधी पुस्तक का किया विमोचन

naveen sahu
2 Oct 2022 8:25 AM GMT
Raipur : ‘गांधी, युवा और नये भारत की चुनौतियां’ विषय पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए CM भूपेश बघेल, सोनाखान 1857 और जोहार गांधी पुस्तक का किया विमोचन
x

Raipur : गाँधी जयंती के अवसर पर आज प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शहीद स्मारक भवन में आयोजित ‘गांधी, युवा और नये भारत की चुनौतियां‘ विषय पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान CM ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री और छत्तीसगढ़ महतारी के तैलचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन …

Raipur : गाँधी जयंती के अवसर पर आज प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शहीद स्मारक भवन में आयोजित ‘गांधी, युवा और नये भारत की चुनौतियां‘ विषय पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान CM ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री और छत्तीसगढ़ महतारी के तैलचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की।

Read More : Raipur : मुख्यमंत्री ने की बड़ी घोषणा, राज्य के छात्रों को जल्द ही मिलेगा हेलीकॉप्टर सवारी करने का मौका

इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि दुनिया में सारा परिवर्तन युवाओं ने किया है। गांधी जी ने कर्म और श्रम का सम्मान किया, इसे उनकी आत्मकथा ‘सत्य के प्रयोग’ से समझा जा सकता है। स्वावलंबी बने, हमारी ऋषि परम्परा और गांधी जी की यही सीख है। उन्होंने ऐसे कामों को भी सम्मान दिलाया जो कभी घृणित समझे जाते थे।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के सलाहकार प्रदीप शर्मा, विधायक देवेन्द्र यादव, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग के सचिव अन्बलगन पी, संस्कृति विभाग के संचालक विवेक आचार्य मौजूद हैं। CM ने इस कार्यक्रम में आशीष सिंह द्वारा लिखित पुस्तक ‘सोनाखान 1857’ और आमिर हाशमी द्वारा लिखित पुस्तक ‘जोहार गांधी’ का विमोचन किया।

Next Story