Begin typing your search above and press return to search.
Main Stories

7th Day Of Navratri : नवरात्री के सातवें दिन होती है मां कालरात्रि की पूजा, जाने माता को प्रसन्न करने की पूजा विधि और विशेष मंत्र…

naveen sahu
2 Oct 2022 3:19 AM GMT
7th Day Of Navratri : नवरात्री के सातवें दिन होती है मां कालरात्रि की पूजा, जाने माता को प्रसन्न करने की पूजा विधि और विशेष मंत्र…
x

नई दिल्‍ली। 7th Day Of Navratri शारदीय नवरात्रि (Sharadiya Navratri) धीरे-धीरे समापन की ओर बढ़ रहे हैं और 2 अक्टूबर यानि आज नवरात्रि का सातवां दिन है। इस दिन मां दुर्गा के सातवें स्वरूप मां कालरात्रि की पूजा की जाएगी। मां के इस स्वरूप की पूजा करने से भूत-प्रेत समेत सभी नकारात्मक शक्तियों का अंत …

नई दिल्‍ली। 7th Day Of Navratri शारदीय नवरात्रि (Sharadiya Navratri) धीरे-धीरे समापन की ओर बढ़ रहे हैं और 2 अक्टूबर यानि आज नवरात्रि का सातवां दिन है। इस दिन मां दुर्गा के सातवें स्वरूप मां कालरात्रि की पूजा की जाएगी। मां के इस स्वरूप की पूजा करने से भूत-प्रेत समेत सभी नकारात्मक शक्तियों का अंत हो जाता है और मां भक्तों को आशीष भी प्रदान करती हैं। आइये जानते है कि आप कैसे माँ कालरात्रि को प्रसन्न करने जाने पूजा विधि…

Read More : 5th day of Navratri : नवरात्री के पांचवें दिन होती है स्कंदमाता की पूजा, माँ को प्रसन्न करने अपनाये ये पूजा विधि और ये विशेष मंत्र…

मां कालरात्रि पूजा विधि…
सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि से निवृत्त होकर साफ- स्वच्छ वस्त्र धारण कर लें। मां की प्रतिमा को गंगाजल या शुद्ध जल (Gangajal or pure water) से स्नान कराएं। मां को लाल रंग के वस्त्र अर्पित करें। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार मां को लाल रंग पसंद है। मां को स्नान कराने के बाद पुष्प अर्पित करें। मां को रोली कुमकुम लगाएं। मां को मिष्ठान, पंच मेवा, पांच प्रकार के फल अर्पित करें। मां कालरात्रि को शहद का भोग अवश्य लगाएं। मां कालरात्रि का अधिक से अधिक ध्यान करें। मां की आरती भी करें।

मां कालरात्रि का भोग:
मां को गुड़ का नैवेद्य अर्पित करें। अपनी सामर्थ्यनुसार ब्राह्यणों को दान दें। इससे आकस्मिक संकटों से रक्षा करती हैं।

मां कालरात्रि का सिद्ध मंत्र-
‘ओम ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चै ऊं कालरात्रि दैव्ये नम:।’

मंत्र-
एकवेणी जपाकर्णपूरा नग्ना खरास्थिता।
लम्बोष्ठी कर्णिकाकर्णी तैलाभ्यक्तशरीरिणी॥
वामपादोल्लसल्लोहलताकण्टकभूषणा।
वर्धनमूर्धध्वजा कृष्णा कालरात्रिर्भयंकरी॥

मां कालरात्रि की पूजा का महत्व
मां कालरात्रि की पूजा- अर्चना करने से सभी तरह के संकटों से मुक्ति मिलती है। मां कालरात्रि की कृपा से बुरी शक्तियों का प्रभाव समाप्त हो जाता है। मां कालरात्रि दुष्टों और शत्रुओं का संहार करने वाली हैं। मां कालरात्रि की पूजा- अर्चना करने से तनाव भी दूर हो जाता है।

मां कालरात्रि की आरती
कालरात्रि जय जय महाकाली
काल के मुंह से बचाने वाली
दुष्ट संहारिणी नाम तुम्हारा
महा चंडी तेरा अवतारा
पृथ्वी और आकाश पर सारा
महाकाली है तेरा पसारा
खंडा खप्पर रखने वाली
दुष्टों का लहू चखने वाली
कलकत्ता स्थान तुम्हारा
सब जगह देखूं तेरा नजारा
सभी देवता सब नर नारी
गावे स्तुति सभी तुम्हारी
रक्तदंता और अन्नपूर्णा
कृपा करे तो कोई भी दु:ख ना
ना कोई चिंता रहे ना बीमारी
ना कोई गम ना संकट भारी
उस पर कभी कष्ट ना आवे
महाकाली मां जिसे बचावे
तू भी ‘भक्त’ प्रेम से कह
कालरात्रि मां तेरी जय

Next Story