Begin typing your search above and press return to search.
Entertainment News

आखिर क्यों बाकी खिलाड़ियों से अलग हेलमेट पहनते है दिनेश कार्तिक! वजह जानकर आप भी करेंगे DK की तारीफ, पढ़े पूरी खबर

naveen sahu
30 Sep 2022 2:55 PM GMT
आखिर क्यों बाकी खिलाड़ियों से अलग हेलमेट पहनते है दिनेश कार्तिक! वजह जानकर आप भी करेंगे DK की तारीफ, पढ़े पूरी खबर
x

रायपुर। Cricket Story भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज, दिनेश कार्तिक हमेशा (Dinesh Karthik) दर्शकों का ध्यान खींचना बखूबी जानते हैं। चाहे वह पिच पर उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी के साथ हो या हेलमेट जो वह अलग तरीके का पहनते हैं। कार्तिक काफी समय से टी20 क्रिकेट में अपनी टीमों के मुख्य आधार रहे हैं। जब भी वह मैदान …

रायपुर। Cricket Story भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज, दिनेश कार्तिक हमेशा (Dinesh Karthik) दर्शकों का ध्यान खींचना बखूबी जानते हैं। चाहे वह पिच पर उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी के साथ हो या हेलमेट जो वह अलग तरीके का पहनते हैं। कार्तिक काफी समय से टी20 क्रिकेट में अपनी टीमों के मुख्य आधार रहे हैं। जब भी वह मैदान में बल्लेबाजी के लिए या विकेटकीपिंग के लिए जाते हैं, तो कार्तिक के हेलमेट पर हमेशा नजर जाती रहती है। राहुल त्रिपाठी भी यही हेलमेट पहनने लगे थे।

Read More : Cricket Story : पहले झेले दुनियाभर के ताने, फिर कप्तान ने किया टीम से बाहर, अब टीम इंडिया को रनों के लिए तरसाया, पढ़े इस खिलाड़ी की कमबैक की कहानी

आखिर क्यों दिनेश कार्तिक अन्य बल्लेबाजों की तुलना में एक अलग हेलमेट पहनते हैं? आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 37 वर्षीय बल्लेबाज एक ऐसा हेलमेट पहनते है जो काफी विशिष्ट दिखता है। यह बीच मे उभरा नही होता है। कार्तिक द्वारा पहना गया हेलमेट बेसबॉल और अमेरिकी फुटबॉल प्रतियोगिताओं के दौरान पहने जाने वाले हेलमेट जैसा दिखता है। यह गोलाकार नहीं है और इसके बीच मे छेद हैं। चमड़े की गेंद से बचाव के लिए कार्तिक का हेलमेट भी धातु ग्रिल से लैश हैं।

इस वजह से पहनते है ऐसा हेलमेट

  • दिनेश के हेलमेट सिर पर बेहतर फिट होते हैं और वैज्ञानिक रूप से बेहतर होते हैं।
  • ये हल्के भी होते हैं। कार्तिक हल्के हेलमेट ही पसन्द करते हैं क्योंकि वह कीपर हैं। उन्हें देर तक हेलमेट लगाने होते हैं
  • इसके अतिरिक्त, इसके सभी तरफ पर छोटे छेद होते हैं जो हवा जाने और सिर के पसीने के सूखने में मदद करते हैं।

भारत की नई नीली जर्सी में फ्लडलाइट्स के कारण दिनेश कार्तिक का हेलमेट चमकता है जो काले हेलमेट में नहीं होता। विकेटकीपर-बल्लेबाज पर यह हेलमेट बहुत अच्छा लगता है। यह पहली बार नहीं है जब कार्तिक ने ऐसा हेलमेट पहना हो। कार्तिक इससे भी हल्का हेलमेट पहन चुके है जो बेसबॉल के कीपर पहनते हैं।

Read More : Cricket Story : ये है भारत के सबसे 5 महंगे कमेंटेटर, एक सीरीज के लेते है 40 लाख, जाने Aakash Chopra की कितनी है सैलरी

कार्तिक का यह हेलमेट अक्सर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और आईपीएल दोनों में दिखता था। यह बेसबॉल के फेस प्रोटेक्टर गार्ड जैसा दिखता है। 2009 में कीवी विकेटकीपर पीटर मैकग्लॉसन भी यही प्रोटेक्टर यूज़ करते थे। लेकिन कुछ सालों बाद इसे इस्तेमाल करने से रोक दिया गया। राहुल त्रिपाठी जो पिछले सीज़न में कार्तिक के साथ नाइट राइडर्स में खेले और अब सनराइजर्स हैदराबाद के साथ है, वह भी ऐसे ही हेलमेट पहनते है। बीते समय में, इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज जेम्स टेलर, जॉनी बेयरस्टो और माइकल कारबेरी के साथ-साथ श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा जैसे खिलाड़ी ऐसे हेलमेट पहनते थे।

Next Story