Begin typing your search above and press return to search.
BOLLYWOD

68th National Film Award 2022 : अजय देवगन और सूर्या को मिला बेस्ट एक्टर का अवार्ड, देखें विजेताओं की लिस्ट

viplav
30 Sep 2022 1:20 PM GMT
68th National Film Award 2022 : अजय देवगन और सूर्या को मिला बेस्ट एक्टर का अवार्ड, देखें विजेताओं की लिस्ट
x

नई दिल्ली, 68th National Film Award 2022 68वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स दिए जा चुके हैं. 68वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में मनोरंजन से जुड़ी अलग-अलग कैटेगरी में अवॉर्ड्स दिए गए. बेस्ट एक्टर के लिए इस बार बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन और सूर्या को चुना गया है. अजय देवगन को फिल्म तान्हाजी : द अनसंग वॉरियर …

नई दिल्ली, 68th National Film Award 2022 68वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स दिए जा चुके हैं. 68वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में मनोरंजन से जुड़ी अलग-अलग कैटेगरी में अवॉर्ड्स दिए गए. बेस्ट एक्टर के लिए इस बार बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन और सूर्या को चुना गया है. अजय देवगन को फिल्म तान्हाजी : द अनसंग वॉरियर के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड दिया गया. अजय की फिल्म तान्हाजी को दो नेशनल अवॉर्ड मिले हैं.

68th National Film Award 2022 : वहीं साउथ इंडस्ट्री का भी बोलबाला रहा. अजय देवगन के साथ-साथ साउथ के सुपरस्टार सूर्या को भी बेस्ट एक्टर के लिए नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया. सूर्या को फिल्म सोरारई पोटारूके लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड दिया गया. 68वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स की शुरूआत पहले बेस्ट फिल्म और निर्देशक के साथ की गई. तमाम नेशनल अवॉर्ड दिए जाने के बाद साउथ और बॉलीवड के इन दोनों सितारों को नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.

68th National Film Award 2022 : बता दें फिल्म सोरारई पोटारू के लिए एक्टर को नेशनल अवॉर्ड के साथ फिल्म की एक्ट्रेस अपर्णा बालमुरली को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला, साथ ही इस फिल्म को भी बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड दिया गया.

बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन
68th National Film Award 2022 : बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन के लिए विशाल भारद्वाज को नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. विशाल को डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘1232 केएम में गीत ‘मरेंगे तो वहीं जाकर’ के लिए सर्वश्रेष्ठ संगीत निर्देशन का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला।

बेस्ट पापुलर फिल्म- ताण्हाजी: द अनसंग वॉरियर
बेस्ट फीचर फिल्म- सोरारई पोटरू (तमिल)
बेस्ट एक्टर- अजय देवगन (ताण्हाजी: द अनसंग वॉरियर) और सूर्या (सोरारई पोटरू)
बेस्ट हिन्दी फिल्म- तुलसीदास जूनियर (आशुतोष गोवारिकर)
बेस्ट डायरेक्टर- केआर सचिदानंदन (मलयालम फिल्म एके अय्यप्पनम कोशियुम के लिए)
बेस्ट एक्ट्रेस- अपर्णा बालमुरली (सोरारई पोटरू)
बेस्ट गीतकार- मनोज मुन्तशिर (सायना)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर- बीजू मेनन (अय्यप्पनम कोशियुम)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस- लक्ष्मी प्रिया चंद्रमौली (शिवरंजिनियम इनुम सिला पेंगलम)
बेस्ट बुक ऑन सिनेमा- द लॉन्गेस्ट किस- किश्वर देसाई इसके लेखक हैं.
बेस्ट नरेशन ‘वॉयस ओवर’ अवॉर्ड- शोभा थरूर श्रीनिवासन- फिल्म ‘रैप्सोडी ऑफ रेन- मॉनसून ऑफ केरल’ के लिए
बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन- विशाल भारद्वाज (1232 किलोमीटर के लिए)
बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन (गीत)- थमन एस (अला वैकुंठपुरमुलु)
बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन (बैकग्राउंड म्यूजिक)- जीवी प्रकाश (सोरारई पोटरू)
बेस्ट नॉन-फीचर फिल्म- एना की गवाही (डांगी)
बेस्ट तेलुगु फिल्म- कलर फोटो
बेस्ट तमिल फिल्म- शिवरंजिनियुम इनुम सिला पेंगलु
बेस्ट कन्नड़ फिल्म- डोलु
मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट- मध्य प्रदेश
मोस्ट फिल्म फ्रेंडली (विशेष उल्लेख)- उत्तराखंड और यूपी
बेस्ट फिल्म ऑन सोशल इस्यू-जस्टिस डिलेड बट डिलिवर्ड और थ्री सिस्टर्स को संयुक्त रूप से दिया जाता है.

viplav

viplav

    Next Story