Begin typing your search above and press return to search.
Chhattisgarh

RSWS 2022 : फ़ाइनल में पहुंची टीम इंडिया लेजेंड्स, 1 चौका जड़ इरफान पठान ने दिलाई जीत

viplav
29 Sep 2022 1:40 PM GMT
RSWS 2022
x

रायपुर : RSWS 2022 रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (RSWS 2022) का पहला सेमीफाइनल इंडिया लीजेंड्स और ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स (IND-L vs AUS-L) के बीच खेला गया। इस मुकाबले में इंडिया लीजेंड्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स को हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। अगर इंडिया लीजेंड्स के 10 ओवर तक के …

रायपुर : RSWS 2022 रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (RSWS 2022) का पहला सेमीफाइनल इंडिया लीजेंड्स और ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स (IND-L vs AUS-L) के बीच खेला गया। इस मुकाबले में इंडिया लीजेंड्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स को हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है।

अगर इंडिया लीजेंड्स के 10 ओवर तक के प्रदर्शन की बात करें तो टीम बेहद मजबूत स्थिति में नजर आ रही थी। क्योंकि इंडिया के स्टार बल्लेबाज नमन ओझा लगातार बड़े शॉट खेलकर जीत के अंतर को कम कर रहे थे। इस दौरान इंडिया लीजेंड्स ने 10 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 77 रन बना लिए थे।

ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स की पारी

RSWS 2022 : गौरतलब है कि, ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स ने पहले सेमीफाइनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स के लिए सबसे ज्यादा रन जड़ने वाले बल्लेबाज बेन डंक रहे। जिन्होंने अपनी इस पारी में 26 गेंदों पर 46 रन जड़े, जिसमें 5 चौके और 2 छक्के शामिल हैं।

बारिश के कारण रुका था मुकाबला

RSWS 2022 : 17वें ओवर के दौरान अचानक बारिश आजाने के कारण मैच को रोकना पड़ा। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स ने 17 ओवर ने 5 विकेट के नुकसान पर 136 रन बना लिए थे।

10 ओवर तक ऐसी थी ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स की स्थिति

RSWS 2022 : अगर ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स के 10 ओवर तक के प्रदर्शन की बात करें तो टीम ने 1 विकेट खोकर 76 रन बना लिए थे। इस दौरान क्रीज पर एलेक्स डूलन 34 रन बनाकर और बेन डंक 11 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे।

पॉवर प्ले में ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स का प्रदर्शन

RSWS 2022 : अगर पॉवर प्ले में ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स के प्रदर्शन की बाद करें तो, इस दौरान टीम की शुरुआत बेहद ही शानदार रही। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया ने बिना कोई विकेट गंवाए 54 रन बना लिए थे। जिसमें शेन वॉटसन 25 रन जबकि एलेक्स डूलन 28 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे। टीम की इस तरह की बेहतरीन शुरुआत देखने के बाद ये अंदाजा लगाया जा सकता है की टीम बेहद मजबूत स्थिति में है।

viplav

viplav

    Next Story